मनेई पंचायत में फेरी वालों के आने पर रोक - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनेई पंचायत में फेरी वालों के आने पर रोक

 मनेई पंचायत में फेरी वालों के आने पर रोक


मनेई शाहपुर : जनक पटियाल 

पुलिस थाना शाहपुर के तहत पंचायत मनेई की पंचायत प्रधान निशा देवी ने कहा कि आपराधिक घटनाओं के मध्य नजर रखते हुए ,बिना अनुमति और पंजीकरण के आने वाली प्रवासी फेरी वालों व मांगने वालों पर पंचायत मनेई ने पूर्ण प्रतिबंध लगाया है ।पंचायत द्वारा सभी अपने चुने हुए पंचों से भी कहा कि अपने-अपने बार्ड में जो भी कोई व्यक्ति बिना परमिशन आता है या ठहरता है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें ।जिस भी व्यक्ति के घर में कोई प्रवासी व्यक्ति ठहरता है उस घर वाला व्यक्ति भी पंचायत तथा पुलिस को सूचित करें।

उन्होंने बताया कि मनेई पंचायत पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत आती है ।सभी प्रवासियों को पंचायत कार्यालय में अनुमति लेकर पुलिस चौकी में पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा अगर कोई प्रवासी बिना अनुमति या पंजीकरण पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने पंचायत निवासियों व व्यापार मंडल मनेई के प्रधान से भी इसके लिए सहयोग करने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं