शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में संस्थान के हिंदी विभाग के सौजन्य से 14 सितंबर से 28 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में संस्थान के हिंदी विभाग के सौजन्य से 14 सितंबर से 28 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन

 शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में संस्थान के हिंदी विभाग के सौजन्य से 14 सितंबर से 28 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया ।


इस आयोजन के तहत हिंदी दिवस पर सुलेख प्रतियोगिता, नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं,बीस सितंबर को आशु भाषण,निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी का आयोजन सभा कक्ष में किया गया। आज हिंदी पखवाड़ा समापन की ओर अग्रसर हुआ।आज के दिन कविता पाठ और वाद विवाद प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रतिभागियों ने हिंदी भाषा के महत्व का गुणगान करने के साथ-साथ ज्वलंत विषयों जैसे भ्रूण हत्या, नारी दुर्दशा, आतंकवाद और निराश्रित भिखारी बच्चों की वस्तु स्थिति को सशक्त भाषण शिल्प के माध्यम से अभिव्यक्त किया। जबकि वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय रहा प्रगतिशीलता का प्रतीक हिंदी भाषा है।इन समस्त प्रतियोगिताओं में लगभग 142 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए प्राचार्य महोदय डॉ महेंद्रपाल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कारों से नवाजा और संक्षिप्त वक्तव्य से उनके विलक्षण लेखन और वाचन कौशल, कला कुशलता तथा बौद्धिक निपुणता की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि हिंदी भाषा के विकास विस्तार हेतु और युवाओं की छिपी कुशाग्रता के प्रत्यक्षीकरण का उद्देश्य संजोए हिंदी विभाग द्वारा ऐसी प्रतियोगिताओं का हिंदी पखवाड़े पर आयोजन करना संस्थान के बौद्धिक और गतिशील विकास के लिए एक अच्छा संकेत है। भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं की निरंतरता बनी रहनी चाहिए। आज के कविता पाठ और वाद विवाद प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफ़ेसर मनीषा और प्रोफेसर कमलेश ने अदा की। प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे --निबंध लेखन में प्रथम स्थान पर राहुल धीमान, द्वितीय स्थान पर पर अदिति तथा सांत्वना पुरस्कार सुरुचि शर्मा और अनुभव को प्राप्त हुआ। सुलेखन में प्रथम स्थान पर रोहित, द्वितीय स्थान पर आशिमा शर्मा, रितेश तृतीय स्थान , सांत्वना पुरस्कार राहुल धीमान, मनीषा और महक को, नारा लेखन में प्रथम स्थान पर महक, द्वितीय स्थान पर मुस्कान भाटिया,तृतीय स्थान पर मनीषा तथा सांत्वना पुरस्कार राहुल धीमान और नेहा को, आशु भाषण में प्रथम स्थान पर मनीषा , द्वितीय स्थान पर सुरुचि, तृतीय स्थान पर किरन और शिवानी, पोस्टर और पेंटिंग मेकिंग में प्रथम स्थान पर हेमंत किशोर , द्वितीय स्थान पर पायल कपूर , तृतीय स्थान पर आस्था और सांत्वना पुरस्कार गुलशन कुमार और खुशी कुमारी को , प्रश्नोत्तरी में प्रस्थान पर रानी, द्वितीय स्थान पर वैशाली , तृतीय स्थान पर मानसी और सांत्वना पुरस्कार दीक्षा और मनीषा को, रंगोली में प्रथम स्थान पर हेमंत किशोर, द्वितीय स्थान पर अंशुल , तृतीय स्थान पर कनिका, कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पीयूष,द्वितीय स्थान पर पलक, तृतीय स्थान पर अदिति , सांत्वना पुरस्कार मनीषा और सेजल को प्राप्त हुए तथा अंतिम प्रतियोगिता वाद विवाद में प्रथम स्थान पर सुरुचि शर्मा और अंकिता तथा द्वितीय स्थान पर मनीषा और किरण रहे। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे गीत गायन, कविता गायन, पंजाबी नृत्य, असमिया नृत्य और पहाड़ी नाटी का लुभावना प्रदर्शन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उप प्राचार्य प्रो अरुण चंद्र,प्रो राका शर्मा, प्रो कल्पना ऋषि, प्रो अनुपम डोगरा, प्रो अनीता सरोच, प्रो धनवीर , प्रो राजेश, प्रो राजीव, प्रो दीप,प्रो सुनीता, प्रो साहिल, प्रो अमरजीत,प्रो मंजू ,प्रो रानी, प्रो मयंक, प्रो तरसेम और कार्यालय अधीक्षक श्री मंगल सिंह भी उपस्थित रहे।आयोजन के संचालन में हिंदी विभाग के प्राध्यापकों डॉ निशा चंदेल, डॉ आशु, प्रो आरती डोहरू तथा डॉ रीना राणा ने अमूल्य योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं