रोटरेक्ट क्लब ने महिलाओं को स्वच्छता संबंधी जानकारी और सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

रोटरेक्ट क्लब ने महिलाओं को स्वच्छता संबंधी जानकारी और सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया

पालमपुर : गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय के रोटरेक्ट क्लब ने स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता के अंतर्गत भवारना पंचायत की महिलाओं को स्वच्छता संबंधी जानकारी और सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।




( पालमपुर : केवल कृष्ण )

रोटरी क्लब पालमपुर के सहयोग से महाविद्यालय के रोटरेक्ट क्लब के प्रभारी सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार की उपस्तिथि में रोटरेक्ट क्लब की अध्यक्ष आस्था, उपाध्यक्ष राहुल, महासचिव महक, संयुक्त सचिव दीपाली व अन्य सदस्यों अंजुम, कनिक,आकाश,अतुल, शालिनी, राघवी ने इस कार्य में बढ़ चढ़ का भाग लिया और महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया। महाविद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्य डॉ विवेक शर्मा ने रोट्रैक्ट क्लब के सदस्यों को समाज के प्रति अपनी सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने क्लब की गतिविधियों को विद्यार्थियों में सहानुभूति और नेतृत्व कौशल विकसित करने तथा अपनी अंक तालिका में अतिरिक्त क्रेडिट अर्जित करने का माध्यम भी बताया।

कोई टिप्पणी नहीं