विजयदशमी पर्व के नजदीक आते ही ऐतिहासिक चम्बा चौगान में तैयारियां भी शुरू हो गई है।
विजयदशमी पर्व के नजदीक आते ही ऐतिहासिक चम्बा चौगान में तैयारियां भी शुरू हो गई है।
चौगान में इन दिनों कारीगर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाने के कार्य में जुटे हुए हैं। इस वर्ष रावण के पुतले की ऊंचाई 55 फीट रहेगी जबकि मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले 50- 50 फीट के बनाए जा रहे हैं। पुतलों के निर्माण में जुटे पठानकोट के कारीगर रोहित कुमार ने बताया कि इस बार रावण के मुकुट से भी आग निकलेगी। गत वर्ष रावण के मुंह और आंख से आंख की चिंगारियां निकली थी। इस बार कुछ अलग करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते कई वर्षों से वह चम्बा में आकर पुतलों का निर्माण कर रहे हैं।आपको बता दें कि हर वर्ष ऐतिहासिक चौहान में विजयदशमी पर धूमधाम से मनाया जाता है। बहरहाल, इस वर्ष 55 फीट के रावण के पुतले के मुकुट से भी आग निकलने वाली है।
कोई टिप्पणी नहीं