उपायुक्त की उपस्थिति में मंडी बाईपास फोरलेन यातायात ट्रायल के लिए खुला - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपायुक्त की उपस्थिति में मंडी बाईपास फोरलेन यातायात ट्रायल के लिए खुला

 उपायुक्त की उपस्थिति में मंडी बाईपास फोरलेन यातायात ट्रायल के लिए खुला


मंडी किरतपुर-मनाली फोरलेन सड़क परियोजना के तहत आज मंडी बाईपास फोरलेन यातायात ट्रायल के लिए खोल दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन सहित एनएचएआई से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

सामरिक एवं पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण किरतपुर-मनाली चार-लेन परियोजना के इस लगभग आठ कि.मी. लंबे मंडी बाईपास का कार्य पूर्ण होने के उपरांत आज इस पर यातायात से संबंधित ट्रायल रन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस सड़क मार्ग के पूरी तरह से खुल जाने पर भारी वाहनों की शहर से आवाजाही कम हो जाएगी, जिससे आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी मंडी शहर के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी यह सड़क मार्ग महत्वपूर्ण है।

एनएचएआई की ओर से अवगत करवाया गया कि मंडी बाईपास लगभग 725 करोड़ रुपए की कुल लागत से निर्मित किया गया है। इस बाईपास मार्ग पर 3 बड़े तथा 7 छोटे पुल एवं 4 टनल हैं, जिनको आज ट्रायल रन के लिए खोला गया है। 

मंडी बाईपास पर यातायात सुचारू हो जाने पर कुल्लू, मनाली एवं लेह का सफ़र सुगम होगा और मंडी शहर को ट्रैफिक से निजात मिलेगी। नेरचौक से पंडोह तक सड़क का कार्य पूर्ण होने पर इस परियोजना का विधिवत उद्घाटन प्रस्तावित है।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक वरूण चारी सहित अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं