दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, दोनों चालकों की हुई मौत , 1 घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, दोनों चालकों की हुई मौत , 1 घायल

अमेठी : मुंशीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह छह बजे टांडा-बांदा हाइवे पर दो ट्रकों की सामने से हुई जोरदार भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई। जबकि एक ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।




इस दौरान एक ट्रक का चालक क्षतिग्रस्त केबिन में बुरी तरह फंसा था। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी उनके शव को बाहर निकाल पाए। दोनों ट्रकों को अलग करने के लिए क्रेन बुलाई गई थी। हादसे में मरने वालों में रायबरेली से पश्चिम बंगाल जा रहे ट्रक चालक की पहचान गोरखपुर की चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र व एम्स थाना क्षेत्र के विशुनपुर खुर्द गांव निवासी राधेश्याम यादव (45) के रूप में हुई। जबकि दूसरे ट्रक चालक की पहचान रायबरेली के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पूरे कुटी मर्दनपुर लोधवामऊ निवासी राजू (20) के रूप में हुई है।

 इसी ट्रक के खलासी की पहचान इसी जनपद के महाराजगंज इलाके के जलालपुर गांव निवासी हरिकेश यादव (30) के रूप में की गई है। यह लोग देवरिया से सीमेंट उतार कर रायबरेली वापस जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों ट्रक मालिकों को सूचना दी। एसओ प्रेमचंद गौतम का कहना है कि पहचान के बाद परिजनों को बुलाया गया। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

उन्हें सीएचसी भेटुआ में भर्ती कराया गया है। भीषण हादसे में दोनों वाहनों के केबिन के परखच्चे उड़ गए। एक मृतक का शव केबिन में फंस गया था। जिसे घंटेभर की मशक्कत के बाद निकाला गया। हादसे में मरने वाला एक चालक गोरखपुर व दूसरा रायबरेली जिले का निवासी है। 

रायबरेली से प्लाई लाद कर एक ट्रक पश्चिम बंगाल के बख्शी हाट जा रहा था। जब अमेठी के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में टांडा-बांदा हाइवे पर ममता स्टील फैक्ट्री के पास पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक से इसकी सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों ट्रकों के केबिन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ट्रक का खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कराया। 

गोरखपुर से पहुंचे मृतक हरिकेश यादव के भाई जीतेंद्र यादव ने बताया कि उनका भाई सही ढंग से ट्रक लेकर जा रहे थे। मौके पर जाकर उन्होंने देखा कि दूसरे ट्रक चालक की लापरवाही से दुर्घटना हुई है। आरोप लगाया कि दूसरे ट्रक को चलाने वाला युवक वास्तव में खलासी था। जबकि उसका चालक बैठा हुआ था। हालांकि इन आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई है।

गोरखपुर के राधेश्याम यादव की मौत की खबर पाकर पहुंचे उनके बेटे राहुल ने बताया कि पिता कई दिन पहले घर से निकले थे। वह रायबरेली से प्लाई लेकर पश्चिम बंगाल के बख्शी हाट जा रहे थे। रात को पिता से फोन पर बात हुई थी। उन्होंने हालचाल जाना था। कहा था कि जब वह गोरखपुर पहुंचेगे तो घर भी आएंगे, लेकिन सुबह उनकी मौत की खबर पहुंची।

रायबरेली के पूरे कुटी मर्दनपुर निवासी राजू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता रामसजीवन की उसके बचपन में ही सर्पदंश से मौत हो गई थी। घर का खर्च चलाने वाला राजू ही था। उनकी मौत के बाद परिवार का सहारा छिन गया। चाचा राम मिलन ने बताया कि राजू की बड़ी बहन सरोज की शादी हो चुकी है, लेकिन छोटी बहन मनोज की शादी का जिम्मा अब राजू के कंधों पर था। घर में बूढ़ी मां कमलेश कुमारी बेटे की मौत की खबर से बदहवास हैं। बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं