हफ्ते भर पहले ही दुल्हन बनी युवती की मांग का सिंदूर उजड़ा,शराब पीने के बाद सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

हफ्ते भर पहले ही दुल्हन बनी युवती की मांग का सिंदूर उजड़ा,शराब पीने के बाद सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

हफ्ते भर पहले ही दुल्हन बनी युवती की मांग का सिंदूर उजड़ा,शराब पीने के बाद सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में देसी शराब पीने के बाद सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल


आपको बता दें कि रोगदा गांव में 15 मई सोमवार की सुबह परसराम साहू ने गांव के किराना दुकानदार हरप्रसाद साहू से शराब ली थी और सेना के जवान नन्दलाल कश्यप, उसके साला सतीश कश्यप के साथ शराब पी थी। शराब पीते ही तीनों बेहोश हो गए थे, इस वक्त वहां परसराम साहू का बेटा सूरज मौजूद था। तीनों को नवागढ़ अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने तीनों परसराम साहू, सेना के जवान नन्दलाल कश्यप और उसके साले सतीश कश्यप को मृत घोषित कर दिया था।

मृतक परसराम साहू के बेटे सूरज साहू ने बताया है कि रविवार की रात उसके पिता परसराम, सेना के जवान नन्दलाल कश्यप की दुकानदार से विवाद हुआ था। दोनों ने दुकानदार हरप्रसाद साहू को शराब में पानी मिलाने की बात कही थी, सूरज का कहना है कि इसी वजह से दुकानदार हरप्रसाद के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है, PM रिपोर्ट में मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, इसके लिए जांच के लिए बिसरा भेजा जाएगा। तीनों व्यक्ति के शवों का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टरों की टीम ने की है, पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन तीनों के पेट में एक ही तरह के कंडीशन मिले हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि बिसरा को जांच के लिए भेजा जाएगा। इतना जरूर है कि बिसरा की जांच के बाद ही तीनों की मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

सेना के जवान नंदलाल कश्यप ने अभी 5 मई को गांव की युवती से प्रेम विवाह किया था और सोमवार 15 मई को को रिसेप्शन था, उससे पहले सुबह के वक्त यह घटना घट गई और हफ्ते भर पहले ही दुल्हन बनी युवती की मांग का सिंदूर उजड़ गया है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर बिलासपुर से FSL की टीम पहुंची थी और घटनास्थल का जायजा लिया था। वहां साक्ष्य जुटाए गए हैं। साथ ही, किराना दुकान को पुलिस ने सील कर दिया है। इस दौरान शराब बेचने वाले किराना दुकानदार हरप्रसाद साहू को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की और मामले में धारा 304 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी हरप्रसाद साहू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं