ज्वाली के किम्मण महाकालेश्वर मंदिर मार्ग पर सड़क किनारे जगह जगह लकड़ियां एवं सरिए के ढेर दे रहे हादसों को न्योता - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के किम्मण महाकालेश्वर मंदिर मार्ग पर सड़क किनारे जगह जगह लकड़ियां एवं सरिए के ढेर दे रहे हादसों को न्योता

 ज्वाली के किम्मण महाकालेश्वर मंदिर मार्ग पर सड़क किनारे जगह जगह लकड़ियां एवं सरिए के ढेर दे रहे हादसों को न्योता


 

ज्वाली :उपमंडल ज्वाली के अधीन कैहरिया पंचायत के वार्ड नंबर एक किम्मण महाकालेश्वर मंदिर मार्ग पर सड़क किनारे जगह जगह पर लोगों द्वारा लकड़ियां एवं सरिए के ढेर लगाई हुई जो की गाड़ी को पास देने भक्त जगह ना होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन इस बारे में लोकनिर्माण विभाग ज्वाली द्वारा दस दिन पहले भी लोगों को इस बारे में नोटिस जारी किए गए थे लेकिन उसके बावजूद भी लोगों ने अपना समान सड़क से नहीं हटाया ।

जब इस बारे में लोकनिर्माण विभाग ज्वाली के एसडीओ बलबीत कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि हमने लोगों को पहले भी नोटिस जारी किए थे यदि लोगों ने अपना समान नहीं उठाया है तो दूवारा नोटिस जारी किये जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं