वित मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को पेश करेंगी बजट, - Smachar

Header Ads

Breaking News

वित मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को पेश करेंगी बजट,

 वित मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को पेश करेंगी बजट,


( हिमाचल मीडिया ब्यूरो ) देश का आम बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। आम बजट मोदी 3.0 का पहला बजट होगा। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई को शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा।

आपको बता दें कि 18 वीं लोकसभा के गठन से पहले वित मंत्री ने फरवरी में देश का अंतरिम बजट पेश किया था, जिसे कामचलाऊ बजट भी कहा जाता है। लेकिन अब 23 जुलाई को वे पूर्ण बजट पेश करेंगी। इस बजट से पहले सरकार की ओर से देश का आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सेक्टरों की ग्रोथ और कमियों की जानकारी होगी। पिछले अंतरिम बजट सत्र में सरकार की ओर से सर्वे पेश नहीं किया जा सका था और उसमें वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था के बारे में संक्षिप्त जानकारी देकर काम चला लिया गया था।

आर्थिक सर्वे पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को देश में आम बजट पेश करेंगी। इस यूनियन बजट से आम लोगों खासकर करदाताओं को बहुत उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि चुनाव में लगे झटके के बाद मोदी सरकार इस बार आम लोगों के लिए राहतों की कई घोषणाएं कर सकती है। इनमें करदाताओं और मिडिल क्लास को फायदा पहुंचाने वाले कई ऐलान शामिल हो सकते हैं। ऐसे करदाता, जिनकी आमदनी 15-20 लाख रुपये है, उन्हें सरकार टैक्स में छूट दे सकती है।स्टैंडर्ड डिक्शन में बढ़ोतरी में ऐलान भी संभव है।

सरकार के इस बजट पर आम लोगों के साथ ही निवेशकों, कंपनियों, अर्थशास्त्रियों और कारोबारियों की निगाहें भी लगी हुई हैं।इस बजट से पता चलेगा कि चुनाव में लगे झटकों के बाद सरकार की आर्थिक नीति पर कोई फर्क पड़ता है या फिर वह कठोर मौद्रिक नीति पर चलती रहेगी। बतौर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह सातवां बजट होगा। इसके साथ ही वे मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को तोड़ देंगी, जिन्होंने 6 बार संसद में बजट पेश किया था। इस उपलब्धि के साथ ही वे संसद में सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री बन जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं