जरोट की एक बेटी की पटियाला के समीप के एक कस्वा में हुई मौत
जरोट की एक बेटी की पटियाला के समीप के एक कस्वा में हुई मौत
माँ ने रो -रो कर माँगा इंसाफ
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
आपको बता दें उपमंडल जवाली के कस्वा जरोट की एक बेटी की पटियाला के समीप एक कस्वा में मौत हो गईं है.
जिस पर मृतका की माँ ने इंसाफ की मांग की है.
गुरुवार को मृतका की माँ सुनीता ने बेटी काजल की मौत पर बिलखते हुए इन्साफ की मांग की है.
वहीं उसने रोते -रोते बताया कि जिस तरफ उसकी बेटी को फांसी लगाई है उसी तरह उसके ससुराल बालों को भी फांसी लगाई जाए.
वहीं इसी मुद्दे पर पंचायत जरोट प्रधान शमशेर सिंह के साथ दोपहर करीब 2 बजे फोन पर बात की तो उन्होने बताया उक्त बंगाली समुदाय से सबंधित बेटी की शादी पटियाला के एक नजदीकी कस्वा में हुई थी..
जिसका बहाँ पर निधन हुआ है..
बताया मृतका के परिजनों के व्यान पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तो वहीं शव को जरोट लाया गया है जहां पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
कोई टिप्पणी नहीं