आए जानें कब से कब तक पंचक, पंचक में इन कामों से करें परहेज
आए जानें कब से कब तक पंचक, पंचक में इन कामों से करें परहेज
शास्त्रानुसार मंगलवार को लगने वाले पंचक अग्नि पंचक नाम से जाने जाते हैं। ये अग्नि के बराबर परेशानी देने वाला होता है। इन पांच दिनों में किसी भी तरह के जोखिम भरे काम नहीं करना चाहिए। इसके प्रभाव से विवाद, चोट, दुर्घटना आदि होने का खतरा रहता है।
ज्योतिष में पंचक अशुभ नक्षत्रों का योग है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार समय-समय पर ग्रहों और नक्षत्रों की चाल की गणना के आधार पर किसी मांगलिक कार्य को करने के लिए समय निर्धारित किया जाता है। इसी को शुभ और अशुभ मुहूर्त कहा जाता है। साल 2025 में मई में कब-कब है पंचक का समय जानते हैं।
मार्च 2025 को पंचक की शुरूआत कब से
मई 2025 में पंचक 20 मई को सुबह 7:35 बजे शुरू होंगे और 24 मई को पंचक का समापन हो जाएगा। 20 मई को मंगलवार का दिन पड़ रहा है और मंगलवार को शुरू होने वाला पंचक अग्नि पंचक कहलाता है, अग्नि पंचक दौरान आग से जुड़े काम करना अशुभ माना जाता है
पंचक का समापन
मई में पंचक 24 मई को दोपहर 1 बजकर 53 मिनट पर समाप्त होंगे। ऐसे में इन पांच दिनों के दौरान आपको कुछ विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए।
बुधवार को पंचक के दौरान ज्वलनशील पदार्थ को इकट्ठा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आग लगने की संभावना बनी रहती है। पंचक काल में हिंदू धर्म के 16 संस्कारों को करना वर्जित बताया गया है। गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसी मान्यता है कि पंचक के दौरान किए गए दाह संस्कार से मृतक की आत्मा को मुक्ति नहीं मिलती है।
पंचक के नक्षत्रों का अलग-अलग अशुभ प्रभाव
यदि पंचक धनिष्ठा नक्षत्र में लगता है तो आग लगने का भय रहता है। शतभिषा नक्षत्र में वाद-विवाद होने के योग बनते हैं। पूर्वाभाद्रपद रोग कारक नक्षत्र है यानी इस नक्षत्र में बीमारी होने की संभावना सबसे अधिक होती है। उत्तरा भाद्रपद में धन हानि के योग बनते हैं। रेवती नक्षत्र में नुकसान व मानसिक तनाव होने की संभावना होती है
पंचक के दौरान ना करें ये काम
पंचक में शव का अंतिम संस्कार करने से पहले किसी योग्य पंडित की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। यदि ऐसा न हो पाए तो शव के साथ पांच पुतले आटे या कुश (एक प्रकार की घास) से बनाकर अर्थी पर रखना चाहिए और इन पांचों का भी शव की तरह पूर्ण विधि-विधान से अंतिम संस्कार करना चाहिए, तो पंचक दोष समाप्त हो जाता है। ऐसा गरुड़ पुराण में लिखा है।
पंचक में चारपाई बनवाना भी अच्छा नहीं माना जाता। विद्वानों के अनुसार ऐसा करने से कोई बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। पंचक के दौरान जिस समय घनिष्ठा नक्षत्र हो उस समय घास, लकड़ी आदि जलने वाली वस्तुएं इकट्ठी नहीं करना चाहिए, इससे आग लगने का भय रहता है
पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि दक्षिण दिशा, यम की दिशा मानी गई है। इन नक्षत्रों में दक्षिण दिशा की यात्रा करना हानिकारक माना गया है।
पंचक के दौरान जब रेवती नक्षत्र चल रहा हो, उस समय घर की छत नहीं बनाना चाहिए, ऐसा विद्वानों का कहना है। इससे धन हानि और घर में क्लेश होता है।
पंचक में कर सकते हैं कुछ शुभ काम
धार्मिक शास्त्रानुसार, पंचक में आने वाले नक्षत्रों में शुभ कार्य हो सकते हैं। पंचक में आने वाला उत्तराभाद्रपद नक्षत्र वार के साथ मिलकर सर्वार्थसिद्धि योग बनाता है, वहीं धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र यात्रा, व्यापार, मुंडन आदि शुभ कार्यों में श्रेष्ठ माने गए हैं। पंचक को भले ही अशुभ माना जाता है, लेकिन इस दौरान सगाई, विवाह आदि शुभ कार्य भी किए जाते हैं
पंचक में आने वाले तीन नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद व रेवती रविवार को होने से आनंद आदि 28 योगों में से 3 शुभ योग बनाते हैं, ये शुभ योग इस प्रकार हैं- चर, स्थिर व प्रवर्ध। इन शुभ योगों से सफलता व धन लाभ का विचार किया जाता है। इस दौरान यात्रा करना, वाहन खरीदना, मशीनरी संबंधित काम शुरू करना शुभ माना गया है। इसमें स्थिरता वाले काम करने चाहिए जैसे- बीज बोना, गृह प्रवेश, शांति पूजन और जमीन से जुड़े स्थिर कार्य करने में सफलता मिलती है।इस नक्षत्र में कपड़े, व्यापार से संबंधित सौदे करना, किसी विवाद का निपटारा करना, गहने खरीदना आदि काम शुभ माने गए हैं
कोई टिप्पणी नहीं