मणिमहेश यात्रा पर निकले शिवभक्त की सड़क हादसे में मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

मणिमहेश यात्रा पर निकले शिवभक्त की सड़क हादसे में मौत

 मणिमहेश यात्रा पर निकले शिवभक्त की सड़क हादसे में मौत

लूणा के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत – दूसरा बाल–बाल बचा


चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /

श्री मणिमहेश यात्रा पर निकले शिवभक्तों के साथ शुक्रवार को एक बड़ा हादसा घट गया। चम्बा–भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूणा के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा सवार सड़क पर गिरकर बाल–बाल बच गया।


मृतक की पहचान


मृतक की पहचान अजय कुमार (पुत्र पुरुषोत्तम, निवासी गांव वारल जसूर, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चम्बा भेजा, जहां पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


कैसे हुआ हादसा


जानकारी के अनुसार अजय कुमार अपने साथी गौरव (पुत्र मनोज कुमार, निवासी गांव भनेई, तहसील जवाली, जिला कांगड़ा) के साथ बाइक (नंबर HP–32A–4810) पर सवार होकर श्री मणिमहेश यात्रा के लिए निकले थे। जब वे लूणा के समीप पहुंचे, तो अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई और सीधा रावी नदी में जा गिरी।


हादसे में अजय कुमार बाइक सहित नदी में समा गया।


उसका साथी गौरव सड़क पर ही गिर पड़ा और किसी तरह बच गया।



प्रत्यक्षदर्शियों की भूमिका


गौरव ने सड़क पर गिरते ही शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद मार्ग पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और साथ ही अपने स्तर पर सर्च अभियान भी शुरू कर दिया।


शव बरामद


सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के सहयोग से नदी में गिरे युवक की तलाश शुरू की गई। काफी खोजबीन के बाद बत्ती हट्टी नामक स्थान पर नदी के किनारे अजय का शव बरामद हुआ।


पुलिस का बयान


एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना कर दी गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा भेजा गया है।


श्रद्धालुओं में शोक


इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में गहरा शोक है। मणिमहेश यात्रा पर निकले भक्तों का कहना है कि इस मार्ग पर कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और प्रशासन को सुरक्षा इंतज़ामों को और पुख्ता करने की आवश्यकता है।

कोई टिप्पणी नहीं