हृदयघात से पठानकोट में तैनात सैनिक की मौत, बड़सर के मलेड़ा गांव में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
हृदयघात से पठानकोट में तैनात सैनिक की मौत, बड़सर के मलेड़ा गांव में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
हमीरपुर: ग्राम पंचायत झंझयाणी के मलेड़ा गांव से ताल्लुक रखने वाले 36 वर्षीय सैनिक मनदीप ठाकुर का अचानक हृदयघात से निधन हो गया। मनदीप ठाकुर पिछले 17 वर्षों से भारतीय सेना की ग्रुप कोर यूनिट में सेवाएं दे रहे थे और इस समय पठानकोट में तैनात थे।
ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक सांस लेने में परेशानी हुई। साथी जवान तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूरे सैन्य सम्मान के साथ विदाई
वीरवार को उनका पार्थिव शरीर सेना की गाड़ी में पैतृक गांव मलेड़ा लाया गया। जैसे ही शव गांव पहुंचा, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों और युवाओं ने नम आंखों से अपने लाल को अंतिम विदाई दी।
दोपहर 12 बजे के करीब अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर बड़सर पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और शोक सलामी के बीच उन्हें पंचतत्व में विलीन किया गया।
परिवार में मातम
दिवंगत मनदीप ठाकुर अपने पीछे बुजुर्ग मां, पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी असमय मृत्यु से परिवार ही नहीं, पूरा क्षेत्र शोकाकुल है।
प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
अंतिम संस्कार के समय एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम और थाना प्रभारी गुरुबक्श सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। अधिकारियों ने परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि शहीद सैनिक के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं