वन विभाग ने हटली से खैर के कटे पेड़ बरामद किए, तस्कर फरार - Smachar

Header Ads

Breaking News

वन विभाग ने हटली से खैर के कटे पेड़ बरामद किए, तस्कर फरार

 वन विभाग ने हटली से खैर के कटे पेड़ बरामद किए, तस्कर फरार

करीब 2.15 लाख रुपये की लकड़ी जब्त, पुलिस में मामला दर्ज


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

वन विभाग की टीम ने बड़ूखर वन खंड के तहत आने वाली हटली बीट में गश्त के दौरान खैर के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला पकड़ा है। विभाग ने मौके से चार कटे खैर के पेड़ों के करीब 20 मोछे (लकड़ी के टुकड़े) बरामद किए हैं। इनकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 15 हजार रुपये आंकी गई है।


वन खंड अधिकारी रविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम लगभग 6 बजे विभाग की टीम नियमित गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें हटली क्षेत्र में पेड़ काटे जाने की सूचना मिली। जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि खैर के चार बड़े पेड़ काटे जा चुके थे और उनकी लकड़ी मौके पर ही पड़ी थी।


उन्होंने बताया कि जैसे ही तस्करों को विभाग की टीम के आने की भनक लगी, वे तुरंत वहां से फरार हो गए। हालांकि, विभाग ने मौके से लकड़ी बरामद कर सुरक्षित अपने कब्जे में ले ली है।


वन विभाग ने इस संबंध में प्राथमिक जांच पूरी कर पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवा दी है। अब पुलिस और विभाग की संयुक्त कार्रवाई के बाद तस्करों की तलाश शुरू कर दी गई है।


कड़ी कार्रवाई की चेतावनी


वन खंड अधिकारी रविंद्र सिंह ने कहा कि अवैध रूप से पेड़ काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध कटान या तस्करी की सूचना मिले तो तुरंत विभाग को सूचित करें।


स्थानीय लोगों में रोष


गौरतलब है कि खैर के पेड़ों की तस्करी पिछले कुछ समय से क्षेत्र में चिंता का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे न केवल जंगल का नुकसान हो रहा है बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं