लोक निर्माण मंत्री ने ग्राम पंचायत डोमैहर, हिमरी और ओगली का किया दौरा
लोक निर्माण मंत्री ने ग्राम पंचायत डोमैहर, हिमरी और ओगली का किया दौरा
"मंत्री आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत सुनी जनसमस्याएं, किए कई विकासात्मक ऐलान
शिमला : गायत्री गर्ग /
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार को ग्राम पंचायत डोमैहर, हिमरी और ओगली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने “मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई मांगों का निपटारा किया।
डोमैहर पंचायत में विकास कार्यों की समीक्षा
डोमैहर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन समिति और स्थानीय लोगों ने मंत्री को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ही इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि डोमैहर पंचायत में 8 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की चर्चा तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए और वर्तमान सरकार बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र में काम कर रही है। उन्होंने मतलोड़ मार्ग के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि वन विभाग की टीम साइट इंस्पेक्शन करेगी और इसके बाद यह मामला एफसीए के तहत भेजा जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री ने डोमैहर पंचायत में विकास कार्यों के लिए 5 लाख रुपए और मतलोड़ जाने वाले रास्ते की मरम्मत के लिए 1 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।
केंद्र से लाए 3952 करोड़
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले ढाई वर्षों में केंद्र सरकार से लोक निर्माण विभाग के लिए 3952 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए हैं। प्रदेशभर में लोक निर्माण विभाग तेजी से विकास कार्यों को अंजाम दे रहा है।
उन्होंने भ्रष्टाचार रोकने की दिशा में सरकार द्वारा लिए गए फैसलों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब पंचायत सचिवों पर भी उसी तरह आपराधिक मामला दर्ज होगा, जैसे पंचायत प्रधानों पर दर्ज होता है।
हिमरी पंचायत में सुनी समस्याएं
इसके बाद मंत्री विक्रमादित्य सिंह ग्राम पंचायत हिमरी पहुंचे, जहां पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। पंचायत प्रधान पूनम सूर्यवंशी ने मंत्री का सम्मान किया।
मंत्री ने कहा कि विकास कार्य एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण क्षेत्र में विकास को नई दिशा दी थी और उन्हीं के मार्गदर्शन से क्षेत्र में कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्रवाद की राजनीति में विश्वास नहीं करते, बल्कि पूरे प्रदेश में संतुलित विकास का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हिमरी पंचायत के लिए 52 लाख रुपए स्वीकृत करवाए गए हैं। क्षेत्र की 17 सड़कों के अपग्रेडेशन कार्य शीघ्र शुरू होंगे तथा सड़कों के किनारे क्रैश बैरियर लगाने का कार्य भी तेजी से शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री ने सराय भवन घडेरी और हिमरी के लिए विधायक निधि से दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की।
जलोग में दूध एकत्रीकरण केंद्र स्थापित होगा
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। इसी कड़ी में जलोग में दूध एकत्रीकरण केंद्र स्थापित किया जाएगा ताकि किसानों और पशुपालकों को घर-द्वार पर सुविधा मिल सके और उनकी आमदनी में वृद्धि हो।
क्लस्टर स्कूल खोलने पर जोर
शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में मंत्री ने कहा कि प्रदेश में क्लस्टर स्कूल स्थापित किए जाएंगे। इन स्कूलों में शिक्षकों के सभी पद भरे जाएंगे और शिक्षण व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की घटती संख्या चिंता का विषय है और इसे सुधारने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
ओगली पंचायत में भी हुई जन सुनवाई
अपने दौरे के अंतिम चरण में मंत्री ओगली पंचायत भी पहुंचे, जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर एसडीएम सुन्नी राजेश वर्मा, खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा, हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक हरिकिशन हिमराल, जिला परिषद सदस्य रीना कुमारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश अग्रवाल, नगर परिषद सुन्नी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, बीडीसी उपाध्यक्ष कमल प्रकाश, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा, युवा ब्लॉक कांग्रेस बसंतपुर अध्यक्ष दीपक शर्मा, ग्राम पंचायत डोमैहर प्रधान हिम दास पाल, हिमरी पंचायत उपप्रधान जगदीश वर्मा, अधिवक्ता नरेश वर्मा, प्रेम लाल वर्मा, ठाकुर मेहर सिंह सहित विभागीय अधिका
री और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं