फतेहपुर के एक निजी स्कूल की बस खेतो में पलटी, - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर के एक निजी स्कूल की बस खेतो में पलटी,

 फतेहपुर के एक निजी स्कूल की बस खेतो में पलटी,

चालक सुरक्षित


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें फतेहपुर के एक निजी स्कूल की बस शुक्रवार दोपहर बाद करीब दो बजे पंचायत ठेहड़ के समीप बह नामक स्थान पर खेतोँ में पलट गईं.

यह ततो भगवान का शुक्र रहा कि बस बच्चों को उतार कर खाली बापिस आ रही थी.

वहीं बस चालक भी सुरक्षित बताया जा रहा है.

इसी बिषय पर स्कूल प्रिंसिपल राज कुमार के साथ फोन पर बात की तो उन्होने कहा रास्ता तंग होने व रास्ते किनारे झाड़ियां होने के एक बाइक को पास देते बक्त बस करीब आठ फूट नीचे मक्की के खेतोँ में पलट गईं.

बताया बस खाली थी.

सिर्फ चालक ही बस को लेकर आ रहा था वह भी सुरक्षित है.

कोई टिप्पणी नहीं