रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा ने वरंडा व जाच्छ के 12 महिला मंडलों को दी 12 सिलाई मशीने
संजीव महाजन
नूरपुर
रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा ने वरंडा व जाच्छ के 12 महिला मंडलों को दी 12 सिलाई मशीने
महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की ये प्रक्रिया यूँ ही जारी रहेगी
28 पंचायतों के 125 महिला मंडलों में, अब तक, 125 सिलाई मशीनें आबंटित कर चुके
जनकल्याण सभा का मुख्य उद्देश्य हर मजबूर, बेसहारा गरीब परिवारों की मदद सेवा करना
रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा ने पिछले समय जो मानव सेवा का मिशन चलाया हुआ है उसकी नूरपुर विधानसभा के साथ साथ हिमाचल प्रदेश ,देश भर सराहना की जा रही । रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा पिछले काफी सालो से नूरपुर विधानसभा में गरीब , मजबूर लोगों के सेवा कार्य करती आ रही है रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा के अध्यक्ष अखिल बख्शी ने इस सभा को माध्यम से कारोना के समय काफी सेवा कार्य किए फिर उसके बाद नूरपुर विधानसभा में बच्चों,युवाओं के शिक्षा स्तर को बढ़ाने लेकर हर पंचायत में लाइब्रेरी खोली , गरीब लोगों की सेवा ,हर पंचायत में युवाओं की खेलों में रुचि बढाने के लिए स्पोर्ट्स किट , गांव की महिला मंडलों में महिलाओं को सिलाई मशीन, ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग ,इसके गरीब लोगों के शौचालय, यहां तक कि गरीब परिवार के मकान बनाने में भी मदद की ।
इस जनकल्याण सभा का मुख्य उद्देश्य हर मजबूर, बेसहारा गरीब परिवारों की मदद सेवा करना है
कोई टिप्पणी नहीं