रात 12 बजे के बाद बंद हो जाएंगी HRTC की रात्रि बस सेवा - Smachar

Header Ads

Breaking News

रात 12 बजे के बाद बंद हो जाएंगी HRTC की रात्रि बस सेवा

रात 12 बजे के बाद बंद हो जाएंगी HRTC की रात्रि बस सेवा


समयानुसार रात्रि ओवर टाइम ना मिलने पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की रात्रि बस सेवा आज रात 12 बजे के बाद बंद हो जाएगी यह जानकारी एचआरटीसी ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने दी।उनका कहना है कि सरकार को 15 मई तक का अल्टीमेटम दिया था।

इसी को लेकर एचआरटीसी के समस्त कर्मचारियों ने हमीरपुर बस स्टैंड पर रविवार को गेट मीटिंग की। इस मीटिंग में चालक संगठन के प्रदेश मुख्य सलाहकार सुरेश ठाकुर व मंडलीय सचिव मनमोहन कुमार, हमीरपुर डिपो के प्रधान पवन कुमार व हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के राज्य उपाध्यक्ष मस्तराम की अध्यक्षता में निगम के चालकों व परिचालकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कर्मचारियों ने मांग की है कि उनके पैंडिग पड़े रात्रि भत्ता का भुगतान किया जाए साथ ही रात्रि सेवा में जाने के लिए एडवांस राशि का भुगतान किया जाए।इतना ही नहीं परिवहन कर्मियों की सैलरी को हर माह एक तारीख को दिया जाए और रूके हुए 2012 के 4-9-14 के एरियर को अति शीघ्र दिया जाए । कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर रविवार शाम तक उनकी वार्ता परिवहन मंत्री से नहीं होती है, तो निगम के समस्त कर्मचारी 15 तारीख से रात्रि बस सेवा में डयूटी नहीं देंगे और अगर डयूटी देंगे, तो एंडवास लेकर ही रात्रि सेवा में डयूटी दी जाएगी।

एचआरटीसी ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि यूनियन को वार्ता के लिए बुलाने के बाद आंदोलन को कुछ दिन के लिए होल्ड करने के बाद 15 मई तक का अल्टीमेटम दिया था लेकिन सरकार ने ना उन्हें वार्ता के लिए बुलाया और ना ही कोई मांग मानी है। इसलिए पंद्रह मई को रात्रि बारह बजे के बाद कोई बस नहीं चलेगी। इससे एचआरटीसी के 2500 के करीब रूट प्रभावित होंगे। एडवांस ओवर टाइम मिलने की स्थिति में ही ड्राइवर-कंडक्टर ड्यूटी पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि 38 महीनो के रात्रि ओवरटाइम सहित समय पर सैलरी न मिलने समेत उनकी कई मांगे है जिन पर सरकार गौर नहीं कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं