मंडी-पंडोंह सड़क रात 12:00 बजे से 2:30 सुबह तक ट्रैफिक बंद रहेगा
मंडी-पंडोंह सड़क रात 12:00 बजे से 2:30 सुबह तक ट्रैफिक बंद रहेगा
पिछले कुछ दिनों से मंडी-पंडोंह सड़क पर फोरलेन के कार्य में दो जगह पर गिरे हुए मलबे के कारण सिंगल लेन बना हुआ है जिससे पिछले कई दिनों से इन दो traffic bottlenecks के कारण इस क्षेत्र में पूरा दिन जाम की स्थिति रह रही है, अतः कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आज(12,.5.23), रात 12:00 बजे से लेकर 2:30 a.m. के बीच में इन दोनों स्थानों को डबल लेन ट्रैफिक के लिए योग्य बनाया जाएगा ताकि रोजाना लगने वाले जामो से निजात मिल सके इस काम में करीब ढाई घंटे का वक्त लगेगा, अत: आज आधी रात 12:00 बजे से लेकर 2:30 सुबह तक इस क्षेत्र में ट्रैफिक बंद रहेगा।
मंडी से कुल्लू जाने वाले हल्के वाहन मंडी से बाया कटोला जा सकते हैं तथा कुल्लू से आने वाले हल्के वाहन पंडोह से चैल चौक होते हुए निकल सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं