हमीरपुर नादौन बनेगा हिमाचल पर्यटन का गेटवे, ₹25 करोड़ की लागत से बनेगा होटल - Smachar

Header Ads

Breaking News

हमीरपुर नादौन बनेगा हिमाचल पर्यटन का गेटवे, ₹25 करोड़ की लागत से बनेगा होटल

 हमीरपुर नादौन बनेगा हिमाचल पर्यटन का गेटवे, ₹25 करोड़ की लागत से बनेगा होटल



हमीपुर जिले के नादौन में हिमाचल के लिए पर्यटन गेटवे बनेगा. ₹25 करोड़ की लगात से यहां पर 4 मंजिला अत्याधुनिक होटल बनाया जाएगा. सरकार ने होटल के निर्माण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

यह गेटवे धार्मिक कॉरिडोर के रूप में भी काम करेगा.


 मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने अपने गृह क्षेत्र नादौन के लिए सौगात दी है. हमीरपुर जिले के नादौन विधानसभा क्षेत्र में निचले हिमाचल के लिए पर्यटन का गेटवे बनेगा. हिमाचल में धार्मिक पर्यटन के कॉरिडोर को विकसित करने के लिए नादौन में 25 करोड़ 84 लाख 86 हजार रुपए की लागत से 4 मंजिला अत्याधुनिक होटल का निर्माण होगा.  


प्रदेश सरकार की तरफ से इस होटल के निर्माण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. नादौन के अमतर में इसके लिए बकायदा 18 कनाल भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है. यह भूमि लोक निर्माण विभाग और सेरीकल्चर विभाग के नाम थी जिसे पर्यटन विभाग के नाम हस्तांतरित कर दिया गया है.  


मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने गृह क्षेत्र नादौन के लिए यह सौगात दी है. यहां पर बनने वाला पर्यटन विभाग का होटल हिमाचल का पहला अत्याधुनिक और बड़ा होटल होगा. इससे यहां पर धार्मिक पर्यटन के साथ ही ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग समेत अन्य गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा. उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर, शक्तिपीठ मां ज्वाला जी चिंतपूर्णी और श्री नैना देवी के लिए यह एक धार्मिक कॉरिडोर के रूप में कार्य करेगा.

: हिमाचल में ग्रीन हाइड्रोजन को मिलेगा बढ़ावा, नई पॉलिसी की रणनीति पर चल रहा काम: CM सुक्खू


निचले हिमाचल के किसी भी जिले में बड़े स्तर पर अत्याधुनिक सुविधाओं वाला कोई होटल नहीं है. ऐसे में पर्यटन विभाग के इस होटल के बनने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी. जिला सहायक पर्यटन अधिकारी रवि धीमान ने बताया कि 18 कनाल भूमि पर्यटन विभाग के नाम हस्तांतरित कर दी गई है. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग की कुछ जमीन को भी पर्यटन विभाग के नाम कर दिया गया है.  


उन्होंने कहा सरकार की तरफ से बजट की मंजूरी मिल गई है. तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. एक-दो दिन के भीतर आर्किटेक्ट साइट पर पहुंचकर कार्य शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा इस प्रोजेक्ट का खाका तैयार कर लिया गया है. 4 मंजिला यह होटल तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.


धार्मिक पर्यटन के साथ ही यहां पर साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग और वाटर स्पोर्ट्स के लिए संभावनाएं विकसित की जाएंगी. 1 साल पहले राष्ट्रीय स्तर की रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन यहां पर किया गया था. पैराग्लाइडिंग के संभावनाओं को भी यहां पर तलाशा जा रहा है. आने वाले दिनों में यहां पर निर्मित होने वाला यहां अत्याधुनिक होटल इन संभावनाओं को विकसित करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

कोई टिप्पणी नहीं