सैक्टर-3 के‌ शिव मंदिर में कलश यात्रा निकाल सात दिवसीय संगीतमय कथा का किया गया शुभारंभ - Smachar

Header Ads

Breaking News

सैक्टर-3 के‌ शिव मंदिर में कलश यात्रा निकाल सात दिवसीय संगीतमय कथा का किया गया शुभारंभ

सैक्टर-3 के‌ शिव मंदिर में कलश यात्रा निकाल सात दिवसीय संगीतमय कथा का किया गया शुभारंभ 


कुरुक्षेत्र : अंकित शर्मा / सैक्टर-3 के‌ शिव मंदिर में आज‌ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व कलश‌ यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने गंगाजल कलश में लेकर विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए सिर पर कलश लेकर नर‌ नारी गाजे-बाजे के साथ कथा स्थल पर पहुंचे। आज के मुख्य यजमान डॉ वी. के मौदगिल, डॉ अतुल रसिका, मदन‌ लाल कुमार धीमान भागवत पुराण की पूजा-अर्चना की। कथा व्यास रमेश पराशर‌ ने बताया कि भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है। इसलिए सद्गुरु की पहचान कर उनकाअनुकरण एवं निरंतर हरि स्मरण,भागवत कथा श्रवण करने की जरूरत है। श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। इस अवसर पर आचार्य मनदीप जोशी, आचार्य बलराज‌ कौशिक, आचार्य सोनू , आचार्य मुकेश ने मंत्रों उच्चारण सहित विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवाई। इस मौके पर संजय त्यागी, कंवल गर्ग, जे,पी शर्मा, मीरा शर्मा, अनिता ( कान्ती शर्मा), विजय जैन, धीरज‌ मलिक, उमा शर्मा, सुरेश, श्रवण शर्मा, संतोष कम्बोज, अजेश‌ गोयल, मंजु मक्कड़, सुनील सैनी, मलकीत सैनी, पुरख धीमान, सुरेंद्र गाबा, अनिल सुखीजा, वीना सुखीजा, रमेश कौशिक सरला शर्मा आदि मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं