मैहला के नुखनाड़ी में ढांक में गिरने से व्यक्ति की मौत
मैहला के नुखनाड़ी में ढांक में गिरने से व्यक्ति की मौत
चंबा : जितेंद्र खन्ना / विकास खंड मैहला के अंतर्गत आने वाले गांव
नुखनाड़ी में ढाक में गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान इशरो राम गांव नुनखाड़ी डाकघर मैहला तहसील व जिला चंबा के रूपा में हुई है। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना बुधवार को पेश आई है। जब उक्त व्यक्ति पशुशाला में कार्य को लेकर गया था। इस दौरान वहां पर पांव फिसलने से गिर कर करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। किसी ने उक्त व्यक्ति को गिरता देख इसकी सूचना स्वजनों को दी। स्वजनों ने मौके पर पहुंच कर ढाक में बेहोश हालात में पड़े राकेश कुमार को उठा कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ओर शव को कब्जे में लेने के साथ ही स्वजनों के बयान दर्ज किए। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों को सौंप दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं