फतेहपुर में दो गाड़ियों में हुई जबरदस्त टक्कर ,माँ -बेटी हुई घायल ,पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर में दो गाड़ियों में हुई जबरदस्त टक्कर ,माँ -बेटी हुई घायल ,पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू

फतेहपुर में दो गाड़ियों में हुई जबरदस्त टक्कर ,माँ -बेटी हुई घायल ,पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू 


फतेहपुर :वलजीत ठाकुर /

गुरुबार शाम के समय पुलिस थाना फतेहपुर के समीप फ़तेहपुर -दियोठी मार्ग पर दो गाड़ियों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई ।

जिस दौरान एक गाड़ी में बैठी माँ -बेटी घायल हो गई ।

स्थानीय दुकानदार कृष्ण ने बताया बो दुकान पर ही थे कि अचानक गाड़ियों के टकराने की आबाज जोर से आई ब बाहर निकल कर देखा तो एक गाड़ी में बैठी एक ओरत ब एक लड़की को चोटें आई थी ।।

जिन्हें सिबिल अस्पताल फतेहपुर ले जाया गया ।

तो वहीं घटना में घायल धमेटा निबासी आशा शर्मा ब उनकी बेटी प्रियंका शर्मा ने बताया बो धमेटा से है फतेहपुर सामान लेने आये थे जिस दौरान बो गाड़ी नम्बर एचपी 88 -3411 में बैठकर एटीएम से पैसे निकलबाने जा रहे थे कि सांमने से तेज रफ्तार आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी जिस कारण उन दोनों को चोटें आई है ।

वहीं दूसरी गाड़ी नम्बर सीएच 03 बाई -6361 के चालक जम्मू निबासी राहुल ने बताया बो अपने दो दोस्तों के साथ डैम क्षेत्र में घूमने आए थे ब फतेहपुर में उनकी गाड़ी की दूसरी गाड़ी के साथ टक्कर हो गई बताया टक्कर कैसे हुई इसकी उन्हें कोई भी समझ नही आ रही है ।

बताया उनकी गाड़ी में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं ।

वहीं फ़तेहपुर पुलिस की टीम ने भी दोनों पक्षो के बयान दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं