जिला आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ चंबा की अहम बैठक रविवार को - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ चंबा की अहम बैठक रविवार को


चंबा : जितेन्द्र खन्ना / जिला आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ चंबा की अहम बैठक रविवार को ऐतिहासिक चौगान के कला केंद्र परिसर में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रधान ललित शर्मा ने की। बैठक के दौरान वक्ताओं ने सरकार से


आउटसोर्स कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु जल्द स्थाई नीति निर्धारित करने की मांग प्रमुखता से उठाई। उन्होंने कहा कि जब तक आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति का निर्धारित नहीं हो जाता तब तक किसी भी कर्मचारी को नौकरी से ना हटाया जाए।वक्ताओं ने साथ ही आउटसोर्स कोविड स्टाफ को पिछले सात माह से पेंडिंग वेतन का जल्द भुगतान भी मांगा।

महासंघ के जिला प्रधान ललित शर्मा ने कहा कि सुक्खू सरकार ने 6 माह के भीतर आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति लाने की बात कही थी। उन्होंने जल्द स्थाई नीति का निर्धारण करता प्रदेश के 40 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने की गुहार लगाई है। बैठक में विभिन्न विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

कोई टिप्पणी नहीं