एनपीएस कर्मचारी महासंघ पुरानी पेंशन योजना की पूर्ण रूप से बहाली होने पर धर्मशाला अभार समारोह के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी को दिया न्यौता - Smachar

Header Ads

Breaking News

एनपीएस कर्मचारी महासंघ पुरानी पेंशन योजना की पूर्ण रूप से बहाली होने पर धर्मशाला अभार समारोह के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी को दिया न्यौता

एनपीएस कर्मचारी महासंघ पुरानी पेंशन योजना की पूर्ण रूप से बहाली होने पर धर्मशाला अभार समारोह के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी को दिया न्यौता 

जितेन्द्र खन्ना / पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी से मिला एनपीएस


कर्मचारी महासंघ जिला अध्यक्ष सुनील जरियाल की उपस्थिति में दिया धर्मशाला आभार समारोह का न्यौता

न्यू पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष सुनील कुमार जरयाल की अगुवाई में पूर्व विधायक डलहौजी  आशा कुमारी से मिला और पुरानी पेंशन योजना की पूर्ण रूप से बहाली होने पर कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित होने वाले आभार समारोह जिसकी तिथि 28 मई है उसको लेकर उन्हें उनके निवास स्थान जंद्रीघाट जाकर समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया l इस मौके पर उनके साथ जिला महासचिव विजय शर्मा , जिला संविधान पर्यवेक्षक अर्जुन सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष एवम राज्य प्रचार सचिव अमित जरयाल एनजीओ जिला अध्यक्ष AMO विनोद कुमार खंड अध्यक्ष बनीखेत संजय वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील सूर्यवंशी ,संजीव कुमार, राजीव कौशल, योगेश शर्मा आदि मौजूद थे l जरयाल ने बताया कि समारोह के लिए जोर शोर से तैयारियां चली हैं और हरेक विभाग तक हरेक खंड में हर एक विभागाध्यक्ष तक उनके समस्त स्टाफ सहित इस समारोह में शामिल होने के लिए उनको न्यौता सौंपा जाएगा ।

 ये पहला अवसर होगा जब इतने बड़े समारोह में पूरी सरकार एक साथ कर्मचारियों के बीच में आएगी और एनपीएस से पुरानी पेंशन में आए कर्मचारी ही नहीं बल्कि जो कर्मचारी इस से पहले भी पुरानी पेंशन योजना में थे वो भी भाग लेंगे l जिला चंबा से कम से कम 10,000 की संख्या में कर्मचारी धर्मशाला इस आभार समारोह में सरकार के स्वागत सत्कार के लिए पहुंचेंगे l इसके लिए डोर टू डोर,ऑफिस टू ऑफिस विजिट के साथ साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी कर्मचारियों तक संदेश पहुंचाएं जा रहे हैं l सभी खंडों में पोस्टर होर्डिंग फ्लैक्स और क्टआउट लगाए जा रहे हैं l *धर्मशाला में पुलिस ग्राउंड में होने वाले इस समारोह के लिए महासंघ के पदाधिकारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं जिला के सभी कर्मचारी साथियों से मीडिया के माध्यम से जरयाल ने अपील की है कि सभी विभागों के प्रथम श्रेणी से चतुर्थ श्रेणी तक के सभी कर्मचारी इस आयोजन के लिए सहयोग करें और 28 मई को ो धर्मशाला पहुंच कर इस समारोह को कामयाब बनाएं।

जरयाल ने बताया कि पिछली सरकार के समय तो कर्मचारी जब सरकार के पास जाते थे तो उनको डराया धमकाया जाता था उनकी छुट्टियां रद्द की जाती थी फिर भी हजारों की संख्या में कर्मचारी 3 मार्च को शिमला पहुंचे थे उस दिन ये तय हो गया था कि अब पुरानी पेंशन दूर नहीं है , अब जब सरकार हमारे अपने समारोह में आ रही है तो सभी कर्मचारियों को इस समारोह में शामिल होना चाहिए और कर्मचारी इतिहास में शायद ही ऐसा आयोजन पहले हुआ होगा इसीलिए इस समारोह को एक यादगार समारोह बनाने में अपनी भूमिका निभाएं । जिला चंबा धर्मशाला से सबसे नजदीकी जिला है इसीलिए सभी के लिए यहां पहुंचना आसान है । जिन कर्मचारियों। को 3 मार्च को ये मलाल रह गया था कि मैं भी शिमला होता या होती तो वो इस समारोह में आकर पुरानी पेंशन योजना बहाली के जश्न में शामिल होकर इसे यादगार बना सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं