हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच नूरपुर जोन ने नागंनी माता मन्दिर में की महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक
संजीव महाजन
नूरपुर
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच नूरपुर जोन ने नागंनी माता मन्दिर में की महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक
पिछली सरकार में हमारी पेंशन समय पर मिला करती थी मौजूदा सरकार में कोई समय निर्धारित नहीं
दूसरे विभागों के कर्मचारियों से अलग व्यवहार क्यों किया जा रहा है हमारे साथ सरकारों द्वारा
मुख्यमंत्री से बहुत उम्मीदें हैं हमें क्योंकि मुख्यमंत्री खुद हैं परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी के बेटे
परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने सरकार से लगाई गुहार जल्द हमारी समास्याओं का हल किया जाए
बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार रखे व प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन के प्रति पैन्शन भी वायदे अनुसार 7 तारीख को जारी नहीं कर पा रही है ना ही नये वेतनमान की किश्त की राशि 50000/- भी जारी नहीं कर पाई है परिवहन पैन्शनरो के हालात को समझ पा रही है आज 12 तारीख बीत जाने पर भी निगम प्रबंधन पैन्शन डालने में आनाकानी कर रही है जिसको लेकर निगम प्रबंधन को जताया भी गया है क्यों पिछले कुछ समय से इस तरह लगातार किया जा रहा है हिमाचल परिवहन सेवा निवृत्त कल्याण मंच निगम प्रबंधन व सरकार को इन सभी समास्याओं को लेकर पिछले काफी समय से बात करती आ रही है यहां तक कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात भी कर चुकी है उन्होंने कुछ समय मांगा था अब छ: महीने भी बीत चुके हैं सरकार व निगम प्रबंधन हम सब मजबूर ना करें कि सरकार व निगम प्रबंधन के के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठाए । इसलिए हमारी समास्याओं का जल्द हल निकालने को लेकर कोई काम करें ताकि हम सब लोग को परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।
जिला कांगड़ा अध्यक्ष चमन पुन्डीर ने कहा कि हमारी जो हर माह बैठक नूरपुर जसूर में हुआ करती थी वह आज नागनी माता मन्दिर में हुई है बैठक में बहुत महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है पिछली सरकार के समय हम सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर पेंशन मिल जाया करती थी पर अब बहुत देरी से मिल रही है उसका कोई समय निर्धारित नहीं है हमें बहुत खुशी हुई थी कि हमारे परिवहन कर्मचारी साथी का बेटा प्रदेश का मुख्यमंत्री बना है मुख्यमंत्री के पिता परिवहन के कर्मचारी रहे हैं वह जानते हैं उन्हें भी किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ता था जब वह शिमला में कार्यरत थे तो मुख्यमंत्री भी वहां उनके साथ रहा करते थे वह सब कुछ भली-भांति जानते हैं हमारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बैठक भी हुई थी उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि जल्द समास्याओं का हल किया जाएगा पर अब तक कुछ नहीं हुआ है हमारी सरकार से गुजारिश है कि हमारी समास्याओं का जल्द हल किया जाए ताकि हमें कोई बड़ा कदम उठाने पर मजबूर ना होना पड़े है हमारा सरकार से कोई विरोध नहीं है ना ही हम करना चाहते हैं हम चाहते हैं कि हमारे जो हक बनते हैं वो हमें दिए जाएं । क्योंकि परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ दूसरे सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अलग व्यवहार क्यों किया जा रहा है उन्हें सब कुछ समय पर और हमारे हकों का कोई समय नहीं ।ऐसा नहीं होना चाहिए । हमारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व निगम प्रबंधन से गुजारिश है कि हमारी समास्याओं का जल्द हल किया जाए ।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कृपाल पठानिया ने अपने विचार रखे बैठक में महिलाओं सहित करीबन 85 सदस्यों ने भाग लिया ।इस बैठक में निर्मल, सुभाष, ओंकार, वंसी लाल, हरबंस, ईश्वर सिंह,विपन, सुभाष,बहन कंचन तिलक शर्मा इत्यादि ने भाग लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं