प्रवासी मजदूरों/घेरलू नौकरों का पंजीकरण नियमानुसार थाना केलांग व अधीनस्त चौकियों में किया जा रहा - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रवासी मजदूरों/घेरलू नौकरों का पंजीकरण नियमानुसार थाना केलांग व अधीनस्त चौकियों में किया जा रहा

प्रवासी मजदूरों/घेरलू नौकरों का पंजीकरण नियमानुसार थाना केलांग व अधीनस्त चौकियों में किया जा रहा


प्रवासी मजदूरों/घेरलू नौकरों का पंजीकरण वर्तमान में थाना क्षेत्राधिकार में आ रहे प्रवासी मजदूरों/घेरलू नौकरों का पंजीकरण नियमानुसार थाना केलांग व अधीनस्त चौकियों में किया जा रहा है, जो इस पोस्ट के माध्यम से थाना क्षेत्राधिकार की जनता से अनुरोध है कि अगर इलाका में कोई प्रवासी व्यक्ति मजदूरी करने, घरेलू नौकर के तौर पर कार्य करने व अन्य व्यवसाय करने हेतू आता है, तो उसे पंजीकरण के सन्दर्भ में नजदीकी थाना या पुलिस चौकी में भेजना सुनिश्चित करें, ताकि बाहर से विभिन्न कार्य करने आ रहे प्रवासी मजदूरों, घरेलू नौकरों व अन्य व्यवसाय करने वालों की उचित रिकार्ड समायिक रखा जा सके।  

पुलिस थाना केलांग

पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने जिला के सभी थाना प्रभारीयों को प्रवासी मजदूरों/घरेलू नौकरों का डिजिटल डाटा तैयार करने के निर्देश दिए है ताकि उनका उचित रिकॉर्ड डिजिटली समायिक रखा जाय जिससे अप्रिय घटना होने पर उन्हें ट्रेस किया जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं