कनैड में छः दुकान पर हुई चोरी जांच में जुटी पुलिस - Smachar

Header Ads

Breaking News

कनैड में छः दुकान पर हुई चोरी जांच में जुटी पुलिस

 कनैड में छः दुकान पर हुई चोरी जांच में जुटी पुलिस

मंडी ब्यूरो / सुंदर नगर: यादविंदर कुमार /  हिमाचल जिला मंडी के


उपमंडल सुंदर नगर के कनैड की सैनी मार्केट में छः दुकान की चोरी की वारदात हुई। शुक्रवार शाम को कनैड के दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर घर को गए और जैसे ही शनिवार सुबह जब सैनी मार्केट के मालिक पवन कुमार जब उठा और बाहर निकाला तो पवन को होश उड़ गए पवन सैनी ने देखा कि 6 दुकानो के ताले टुटे पड़े हैं । पवन कुमार ने तुरंत पुलिस को फोन पर सुचिऐ किया सुचना मिलते की धनोटू पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। कन्हैया कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टैंडर्ड रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान से दो हजार, आयशा इंटरप्राइजेज से 45000 चंदेल हार्डवेयर से 7000 रुपए की चोरी हुई है रवि ऑडियो वीडियो , डायमंड और करण इंटरप्राइजेज के स्टर के ताले तोड़ कर वारदात की दिया अंजाम घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई सुंदर नगर डीएसपी दिनेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं