जवाली के ठंगर में परखी राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए जमीन - Smachar

Header Ads

Breaking News

जवाली के ठंगर में परखी राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए जमीन

  ज्वाली के ठंगर में परखी राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए जमीन

प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने को वचनबद्ध - रोहित ठाकुर।🙏


जवाली,) हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने को वचनबद्ध है तथा शिक्षा के ढांचे को सुधारा जा रहा है। यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जवाली में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि स्कूलों व तकनीकी संस्थानों में रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी गई है तथा 12हजार रिक्त पदों को जल्द ही भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों व तकनीकी संस्थानों के भवनों के सुधारीकरण पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से लैस राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की घोषणा की है जिसके तहत हर विस क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने जवाली के ठंगर में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए जमीन का निरीक्षण किया तथा इस पर रिपोर्ट तैयार करके शिक्षा विभाग को देने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं