केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करना है पलक का सपना - Smachar

Header Ads

Breaking News

केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करना है पलक का सपना

 केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करना है पलक का सपना

फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /


ज्वाली उपमंडल की पंचायत भरमाड की पलक ने कला संकाय में 500 मे 483 अंक हसील करके हिमाचल प्रदेश में चौथा स्थान हासिल करके इलाके व माता पिता का नाम रौशन किया । पलक ने बताया की वह स्नातक करके केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करना उनका सपना है । उसने अपनी इस उपलब्दि का श्रेय अपने अध्यापकों व माता पिता को दिया। बता दें कि पलक की माता गृहणी व पिता फाइनेंस कम्पनी में कार्यरत हैँ।


कोई टिप्पणी नहीं