केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करना है पलक का सपना
केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करना है पलक का सपना
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
ज्वाली उपमंडल की पंचायत भरमाड की पलक ने कला संकाय में 500 मे 483 अंक हसील करके हिमाचल प्रदेश में चौथा स्थान हासिल करके इलाके व माता पिता का नाम रौशन किया । पलक ने बताया की वह स्नातक करके केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करना उनका सपना है । उसने अपनी इस उपलब्दि का श्रेय अपने अध्यापकों व माता पिता को दिया। बता दें कि पलक की माता गृहणी व पिता फाइनेंस कम्पनी में कार्यरत हैँ।
कोई टिप्पणी नहीं