पेयजल योजनाओं को सुचारू बनाए जलशक्ति विभाग - Smachar

Header Ads

Breaking News

पेयजल योजनाओं को सुचारू बनाए जलशक्ति विभाग

  नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /    

पेयजल योजनाओं को सुचारू बनाए जलशक्ति विभाग

आखरी नल तक पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करें अधिकारी : चन्द्र कुमार🙏


कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार ने ज्वाली हल्के के जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि विभाग बन्द पड़ी पेयजल योजनाओं को एक सप्ताह के भीतर सुचारू बनाएं। उन्होंने कहा कि स्पेल गांव की पेयजल समस्या को हल करने के लिए 2014 में करोड़ों रुपये खर्च कर पेयजल योजना को तैयार किया गया। लेकिन पिछली सरकार पेयजल आपूर्ति के लिए बनाए गए ओवरहेड टैंक में पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन तक नहीं बिछा पाई।

चन्द्र कुमार ने कहा कि जलशक्ति विभाग पलम्बरों को रजिस्टर लगा कर हर नल में जल सुनिश्चित करने के लिए उपभोक्ताओं से हस्ताक्षर करवा कर उसकी सूचना मुझे व्हाट्सएप्प पर दें। कोताही बरतने वाले कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने नगरोटा सूरियां - लंज सड़क को भी शीघ्र सुधारने के आदेश दिए और कहा कि सड़क में पड़े गड्ढों को मिट्टी से न भर जाए बल्कि मानदंडों अनुसार मुरम्मत की जाए।

उन्होंने भाजपा को झूठ बोल कर राजनीति करने वाली पार्टी करार देते हुए कहा कि हिमाचल की जनता ने पहले विधानसभा चुनाव में और उसके बाद शिमला नगर निगम चुनाव में भाजपा को शिकस्त दे कर बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब कर्नाटक की बारी है। उन्होंने कहा कि देश मे खुशहाली चाहिए तो भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सत्ता से बाहर करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं