उपमंडल चुराह में दिनांक 25.5.2023 को भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपमंडल चुराह में दिनांक 25.5.2023 को भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था

चंबा : जितेन्द्र खन्ना /  उपमंडल चुराह में दिनांक 25.5.2023 को भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था वहीं देर शाम को थल्ली


व गडफरी पंचायतों में बादल फटने से बाढ़ आ गई । बादल फटने से आई बाढ़ के कारण पंगोला के पास अलफदीन सपुत्र रम जान गांव शतेवा डाकघर थल्ली तैहसील चुराह जिला चंबा जो कि अपनी भेड बकरी चुराने गया था घर आते समय जोर दार वारिश लगने के कारण 25 भेड़-बकरियां वह गई । इसमें से 10 के करीब बकरियां मृत अवस्था में बरामद कर ली गई हैं

कोई टिप्पणी नहीं