शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन द्वारा सोलन में 28 वा मां भगवती की विशाल चौकी का आयोजन किया है
शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन द्वारा सोलन में 28 वा मां भगवती की विशाल चौकी का आयोजन किया जा रहा है
और लोगो से निवेदन है कि मां भगवती की विशाल चौकी में ज्यादा से ज्यादा लोग आए 27 मई को यहा बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा इसमें कलाकार रवि राजन एड पार्टी कुरुक्षेत्र हरियाणा वाला आ रहे हैं जो कि लोगों का मनोरंजन करेंगे और इसके साथ ही 28 मई भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है जोकि सपरून चौक बाईपास सोलन में आयोजित किया जा रहा है। अब समय कम रह गया है तो हर जरिए से इसमे भाग लेने वाले भगत यूनियन की तरफ से सादर आमंत्रित हैं
कोई टिप्पणी नहीं