शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन द्वारा सोलन में 28 वा मां भगवती की विशाल चौकी का आयोजन किया है - Smachar

Header Ads

Breaking News

शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन द्वारा सोलन में 28 वा मां भगवती की विशाल चौकी का आयोजन किया है

 शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन द्वारा सोलन में 28 वा मां भगवती की विशाल चौकी का आयोजन किया जा रहा है


और लोगो से निवेदन है कि मां भगवती की विशाल चौकी में ज्यादा से ज्यादा लोग आए 27 मई को यहा बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा इसमें कलाकार रवि राजन एड पार्टी कुरुक्षेत्र हरियाणा वाला आ रहे हैं जो कि लोगों का मनोरंजन करेंगे और इसके साथ ही 28 मई भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है जोकि सपरून चौक बाईपास सोलन में आयोजित किया जा रहा है। अब समय कम रह गया है तो हर जरिए से इसमे भाग लेने वाले भगत यूनियन की तरफ से सादर आमंत्रित हैं

कोई टिप्पणी नहीं