32 मील एनएच के किनारे 33 केवी बिजली की तारों की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

32 मील एनएच के किनारे 33 केवी बिजली की तारों की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत

32 मील एनएच के किनारे 33 केवी बिजली की तारों की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत 


पुलिस थाना ज्वाली  के अन्तर्गत 32 मील एनएच के किनारे तकरीबन 10:30 बजे सुबह 33 केवी बिजली की तारों की चपेट में आने से शमशेर सिंह पुत्र निक्का राम निवासी सियुनी त. ज्वाली जिला कांगड़ा उम्र 60 वर्ष की हुई

मौत 

उक्त शमशेर सिंह बत्ती मिल चौक से तरफ भाली एनएच के किनारे बकरियां चरा रहा था इसी दौरान एनएच फोरलेन कंपनी द्वारा सड़क किनारे की गई मिट्टी की डंपिंग के ऊपर चले जाने से 33 केवी बिजली की तारों की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही इसकी मृत्यु हो गई है ।

तो वहीं एसडीएम ज्वाली व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन आरंभ कर दी। एसपी अशोक रत्न ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर मृतक को पोस्टमार्टम हेतु सी.एच नूरपुर ले जाया गया है ।

 एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एमबीडी कंपनी फोरलेन निर्माण कर रही है तथा इनके द्वारा डंपिंग किए जाने से 33केवी की तारें काफी नजदीक आ गई हैं जिससे एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि एमबीडी ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं