राफ्ट पलटने से कुल्लू में एक पर्यटक महिला की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

राफ्ट पलटने से कुल्लू में एक पर्यटक महिला की हुई मौत

राफ्ट पलटने से कुल्लू में एक पर्यटक महिला की हुई मौत




महाराष्ट्रा से पूरा परिवार पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली घूमने आया हुआ था और रीवर राफ्टिंग का आनंद लेने हेतु ब्यास नदी में उतर गए थे। परन्तु बबेली कैंप के समीप राफ्ट पलटने से एक महिला डूब गई जिसे राफ्ट चालकों ने नदी से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

तो वहीं  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं