हरनोटा में नागनी माता मंदिर जयोर में 33 वार्षिक भंडारा 20 मई शनिवार को बडी़ धूमधाम से मनाया जा रहा
हरनोटा में नागनी माता मंदिर जयोर में 33 वार्षिक भंडारा 20 मई शनिवार को बडी़ धूमधाम से मनाया जा रहा
जवाली : राजेश कतनौरिया / विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत हरनोटा में नागनी माता मंदिर जयोर में 33 वार्षिक भंडारा 20 मई शनिवार को बडी़ धूमधाम से मनाया जा रहा है! मंदिर के सेवक सहदेव सिंह नै बताया कि मंदिर मै सुबह हबन व पूजा अर्चना करने के वाद दोपहर एक बजे माता नागनी लंगर का भोग लगा करके लंगर चालू कर दिया जायेगा और शाम सात बजे तक चलेगा और रात माता के दरवार मै जागरण भी किया जायेगा! सहदेव सिंह नै बताया कि नागनी माता के दरवार मै सांप व बिच्छू के काटने पर जो भी वयक्ति मां के दरवार मै पहुंचता है! वो नागनी माता के अशीर्वाद से ठीक होकर जाता है! यह मंदिर हरनोटा फाटक व चौंक से लगभग आठ सौ मीटर दूर सड़क के किनारे स्थित है ।
कोई टिप्पणी नहीं