कांग्रेस समर्थित मोनिका रही विनर नगर पंचायत ज्वाली के वार्ड नं-6 में
कांग्रेस समर्थित मोनिका रही विनर नगर पंचायत ज्वाली के वार्ड नं-6 में
ज्वाली : नगर पंचायत जवाली के उपचुनाव में कांग्रेस ने अपनी ताकत दिखाई तथा कांग्रेस उम्मीदवार मोनिका ने जीत हासिल की। नगर पंचायत जवाली के वार्ड नं-6 में पार्षद के लिए भाजपा की तरफ से भोलू देवी तथा कांग्रेस की तरफ से मोनिका चुनावी मैदान में रहीं। इस वार्ड में 576 मतदाता थे तथा 414 ने मतदान किया। मोनिका को 241 मत जबकि भोलू देवी को 172 मत पड़े जबकि एक वोट नोटा को पड़ा। मोनिका देवी 69 वोटों से विजेता रही। कांग्रेसी समर्थकों ने विजेता मोनिका को हार पहनाकर सम्मानित किया। मोनिका देवी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीती हैं तथा मैं इसके लिए जनता की आभारी रहूंगी। उन्होंने मंत्री चन्द्र कुमार व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती को जीत का श्रेय दिया।
कोई टिप्पणी नहीं