जखबड़ मार्ग को लेकर लोगों में विभाग व ठेकेदार के विरुद्ध फूटा गुस्सा,MLA से जांच की मांग की - Smachar

Header Ads

Breaking News

जखबड़ मार्ग को लेकर लोगों में विभाग व ठेकेदार के विरुद्ध फूटा गुस्सा,MLA से जांच की मांग की

जखबड़ मार्ग को लेकर लोगों में विभाग व ठेकेदार के विरुद्ध फूटा गुस्सा,MLA से जांच की मांग की

 PWD विभाग की कामचोरी एवं लापरवाही से भष्टाचार की भेंट चढ़ा मानगढ़ पोलियां जखबड़ मार्ग 

बारिश होने पर हुए कीचड़ में भी ठेकेदार द्वारा करवाया


फतेहपुर:- वलजीत ठाकुर 

यह खबर (खंड विकास) फतेहपुर की हैं। यहां PWD विभाग द्वारा 4 वर्ष पहले मानगढ़ - पोलियां - जखबड़ मार्ग के विस्तारीकरण का कार्य ठेकेदार को एक वर्ष में पूरा करने एवं 5 साल के रख-रखाव का कार्य दिया गया था जो विभाग कि मेहरबानी से आज दिन तक पूरा नहीं हो पाया हैं।

अब चूँकि खराब रास्ता होने की वजह से लोगों द्वारा काफी शिकायतें आने पर विभाग द्वारा ठेकेदार से तारकोल बिछाने का काम करवाया जा रहा था।

जिसका कार्य आज सोमवार को भी बारिश होने पर हुए कीचड़ में भी ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा था स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद ठेकेदार की लेबर द्वारा कीचड़ में ही तारकोल बिछा दी जिस पर स्थानीय लोगों ने विधायक फतेहपुर एवं PWD विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौका पर PWD विभाग के JE एवं SDO को बुलाया ।

जिस पर JE एवं SDO PWD विभाग ने मौके पर पहुंच कर कीचड़ में तारकोल न बिछाने का आश्वासन दिया तब जाकर स्थानीय लोग अधिकारीयों के आश्वासन पर अपने घरों को चलेगेें, लेकिन उसके बाद भी तारकोल डालते रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं