बाहरवीं कक्षा में टॉप 6 में पहुंची नेहा को जिला परिषद मनोज कुमार व प्रधान निर्मला देवीने किया सम्मानित - Smachar

Header Ads

Breaking News

बाहरवीं कक्षा में टॉप 6 में पहुंची नेहा को जिला परिषद मनोज कुमार व प्रधान निर्मला देवीने किया सम्मानित

 बाहरवीं कक्षा में टॉप 6 में पहुंची नेहा को जिला परिषद मनोज कुमार व प्रधान निर्मला देवीने किया सम्मानित

पंचायत घर पल्यूर में किया समारौह का आयोजन

चंबा : जितेन्द्र खन्ना / बेटियां नहीं है किसी से कम, यह बात आज


साबित कर दिखाया पल्यूर पंचायत निवासी नेहा कुमारी ने । शनिवार को हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा बाहरवीं कक्षा का परिक्षा परिणाम घोषित किया । इसमें चम्बा जिला की ग्राम पंचायत पल्यूर के गांव ध्रापड़ा निवासी नेहा कुमारी पुत्री सुरेश कुमार ने कला संकाय में प्रदेश भर में छठा स्थान प्राप्त करके चम्बा का नाम रोशन किया है । नेहा ने बाहरवीं कक्षा की परिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरौर से की है । इस खबर के सुनते ही पूरी साल घाटी में खुशी का माहौल है । सोशल मीडिया पर बधाई का तांता लग गया । वहीं आज पंचायत घर पल्यूर में पहुंच कर जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार मनु ने नेहा कुमारी व उनके माता पिता को हार,टॉपी, बैज़ व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । नेहा के पिता सुरेश कुमार पेशे से दर्जी का कार्य करते हैं तो वहीं माता कांतो गृहणी है । अपनी इस कामयाबी का श्रेय नेहा ने अपने माता पिता व गुरुजनों को दी है । नेहावने बताया कि वो आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है ।

वहीं जिला परिषद मनोज कुमार ने बताया कि नेहा को सम्मानित करते हुए वह अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं । नेहा ने प्रदेश भर में छठा स्थान प्राप्त कर पूरी साल घाटी को गौरवांवित किया है । वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद प्रधान ग्राम पंचायत पल्यूर निर्मला देवी ने नेहा को बधाई देते हुए कहा कि हमारी पंचायत के लिये यह बहुत गर्व की बात है । उन्होने अन्य बेटियों को भी नेहा से प्रेरणा लेने की बात कही है । इस मौके पर नेहा कुमारी के साथ साथ उनके पिता सुरेश कुमार उप प्रधान पल्यूर मुहम्मद सैहन अब्दुल बारी, हरीश, चिंता देवी, नरेंद्र कुमार, बिंदिया गौस्वामी, अलादित्ता, शीतल, नंदिनी आदि मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं