इंजनियरिंग में नाम चमकाना चाहता है अर्नव - Smachar

Header Ads

Breaking News

इंजनियरिंग में नाम चमकाना चाहता है अर्नव

 इंजनियरिंग में नाम चमकाना चाहता है अर्नव 

फतेहपुर :  बलजीत ठाकुर /


फतेहपुर उपमंडल की पंचायत पट्टा जाटियां के अर्नव ने विज्ञान संकाय में 500 मे 490 अंक हसील करके हिमाचल प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल करके इलाके व माता पिता का नाम रौशन किया । अर्नव ने बताया की वह आई आई टी करना चाहता है । अर्नव ने अपनी इस उपलब्दि का श्रेय अपने अध्यापकों व माता पिता को दिया। बता दें कि अर्नव के माता पिता दोनो ही अध्यापक हैँ उन्होंने बताया क़ी अर्नव शुरु से ही बहुत महनती है।


कोई टिप्पणी नहीं