नगरोटा सूरियां वार्ड दो में श्री भागवत महापुराण कथा का आज से हुआ शुभारंभ - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगरोटा सूरियां वार्ड दो में श्री भागवत महापुराण कथा का आज से हुआ शुभारंभ


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

नगरोटा सूरियां  वार्ड दो में श्री भागवत महापुराण कथा का आज से हुआ शुभारंभ🙏


नगरोटा सूरियां के वार्ड दो में स्थित आज से शुरू होने वाले 11से 17 मई तक श्री भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञानयज्ञ के उपलक्ष्य में स्थानीय श्रद्धा और आस्था रखने वाले नारी शक्ति भक्त कीर्तन मंडली द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ सुबह इलाके में भव्य रूप में कलश यात्रा निकाली गई। राधे राधे कृष्णा के गुणगान से कलश यात्रा दौरान माहौल पूरी तरह भक्ति मय दिखा। राधे राधे कृष्णा की गूंज से स्थानीय शिव मंदिर में भी पूजा अर्चना की। एक सप्ताह तक आयोजित इस कार्यक्रम में बाल रूप में भगवान स्वरुप में झांकियां भी निकाली जाएगी। 11मई से 17मई तक धाम वृंदावन बन के कथा वाचक आचार्य महेश प्रसाद सेमवाल कथा वाचन रोज दो बजे से पांच बजे तक किया करेंगे। 17 मई को भंडारा होगा। इस मौके पर विशेष रूप में स्थानीय शिव भोले मंदिर के महंत सुखविंद्र भारती भी कलश यात्रा में शरीक हुए।


कोई टिप्पणी नहीं