उप मुख्यमंत्री का फतेहपुर पहुँचने पर बिधायक भबानी पठानिया सहित अन्य टीम ने किया भब्य स्वागत ।
उप मुख्यमंत्री का फतेहपुर पहुँचने पर बिधायक भबानी पठानिया सहित अन्य टीम ने किया भब्य स्वागत । फतेहपुर : फतेहपुर बलजीत ठाकुर /
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री गुरुबार को बिधानसभा फतेहपुर के परोबढ़ चौक पर पहुँचे ।
इस दौरान स्थानीय बिधायक भबानी सिंह पठानिया सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं द्वारा उपमुख्यमंत्री का हार पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया ।
इस दौरान बिधायक ने फतेहपुर में बनने बाले बस अड्डे की भूमि का भी निरीक्षण करबाया ।
वहीं बिधायक ब उपमुख्यमंत्री की आपसी बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने बिधायक को फतेहपुर क्षेत्र में विकास की गति को और ज्यादा बढ़ाने का परामर्श दिया ।
वहीं आश्बस्त करबाया कि फतेहपुर के विकास में धन की कमी नही होने दी जाएगी ।
उंन्होने बातों ही बातों में फतेहपुर की जनता का भी आभार जताया जिन्होंने फतेहपुर से भबानी सिंह पठानिया को लगातार दूसरी बार जीत दिलबाई है ।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन जीत कुमार शर्मा ,जगजीत पठानिया ,वीडीसी संदेश कुमारीं ,रेणु सपेहिया ,प्रधान हाड़ा सुशील कालिया ,सतनाम सिंह ,शमशेर कंदोरिया ,हरमेश पठानिया ,एक्सईएन जलशक्ति बिभाग बिपन लूना सहित अन्य उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं