एसपी बद्दी आईपीएस मोहित चावला ने देर शाम किया बद्दी के माइनिंग एरिया ,ट्रैफिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण
एसपी बद्दी आईपीएस मोहित चावला ने देर शाम किया जिला बद्दी के माइनिंग एरिया ,ट्रैफिक व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
एसपी बद्दी आईपीएस मोहित चावला ने देर शाम किया जिला बद्दी के माइनिंग एरिया ,ट्रैफिक व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, अवहेलना करने वालों के किए चालान, समेहड ग्रामीणों ने किया एसपी बद्दी मोहित चावला का किया धन्यवाद, कहा अच्छी व्यवस्था आप के समय
बद्दी (पवन कुमार):
देश के विभिन्न हिस्सों से ऐसी खबरें आती ही रहती हैं कि खनन माफिया के गुर्गों ने पुलिस कर्मियों या फिर अन्य अधिकारियों को धमकाया अथवा उन पर हमला किया। मिट्टी, गिट्टी, रेत आदि का अवैध खनन इसलिए बेरोक-टोक होता रहता है, क्योंकि एक तो खनन संबंधी नियम-कानूनों के पालन की खनन माफिया करता रहता है अनदेखी लेकिन शनिवार को एसपी .मोहित चावला ने इस धारणा को खत्म करते हुए खुद ही पुलिस एसएचओ बद्दी राकेश रॉय एसएचओ मानपुरा अनिल कुमार टीम के साथ माइनिंग एरिया पर जाकर निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने यातायात, माइनिंग व आपराधिक गतिविधियों पर आम पंचायतों और लोगों के साथ तालमेल करके विचार-विमर्श किया। एसपी मोहित चावला ने आम लोगों के साथ बातचीत करके समस्याओं के बारे में जाना इस मौके पर एसपी मोहित चावला ने खुद नाका लगाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोका और किसी भी तरह के कागजात पूरे ना होने पर उनके मौका पर कुछ चालान किए कुछ को हिदायत देकर छोड़ दिया
एसपी आईपीएस मोहित चावला ने बताया कि पुलिस सदैव अपराध को रोकने के लिए कदम उठाती रहती है और इस क्षेत्र में भी यदि अपराध रोकने के कोई और कदम उठाने की जरूरत होगी तो उन्हें जरूर उठाया जाएग। एसपी मोहित चावला ने कहा कि जगह-जगह हमने कैमरे लगा दिए हैं लोगों को यह तक नहीं पता कि कहां-कहां कैमरे हैं जिससे अपराध को खत्म करने में तीसरी आंख का पहरा भी हमारी मदद कर रहा है
उन्होंने बताया कि बद्दी बॉर्डर इलाके पर है और साथ ही पड़ोसी राज्य के साथ नदी का क्षेत्र भी है लिहाजा इस क्षेत्र को गंभीरता के साथ लिया जाएगा। मीडिया के माध्यम से एसपी मोहित चावला ने लोगों से अपील की है कि आपके क्षेत्र में माइनिंग जैसा कोई भी कार्य हो रहा है तो आप मौका पर पुलिस को बुलाएं ताकि माइनिंग वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और पर्यावरण को बचाया जाए
इस मौके पर बदी पुलिस के एसएचओ राकेश रॉय, मानपुरा पुलिस के एसएचओ अनिल कुमार ,सब इंस्पेक्टर चमन लाल ,एएसआई बलबीर सिंह, एच ए एस आई कृष्ण, हेड कॉन्स्टेबल सतनाम, सिपाही मनीष ,सिपाही कुलविंदर , हवलदार राजेश कुमार मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं