इन राशियों के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहेगा व जानें आज क्या हैं प्रविष्टे पंचांग सहित - Smachar

Header Ads

Breaking News

इन राशियों के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहेगा व जानें आज क्या हैं प्रविष्टे पंचांग सहित

इन राशियों के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहेगा व जानें आज क्या हैं प्रविष्टे पंचांग सहित 


मेष राशि 

आपके नए मित्र बन सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए लाभदायी रहेंगे. सरकारी कामों में सफलता प्राप्त होगी. बड़ों का सहयोग भी प्राप्त होगा और उन्हें मिलने से आनंद में वृद्धि होगी. दूर या विदेश स्थित संतान के संबंध में शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. प्रवास और पर्यटन होगा.


वृष राशि


आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायी है. विशेषकर व्यवसाय करने वालों के लिए आज का दिन बहुत लाभदायी रहेगा. व्यवसाय में पदोन्नति का भी योग है. कार्यालय में उच्च अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा. पारिवारिक जीवन में भी सुख और संतोष प्राप्त होगा. मित्रों से मुलाकात आनंद प्रदान करेगी.


मिथुन राशि


आप का दिन प्रतिकूलता लेकर आएगा. मानसिक रूप से चिंता और शारीरिक रुप से शिथिलता का अनुभव होगा. काम करने का उत्साह नहीं रहेगा. व्यवसायिक स्थल पर भी अधिकारियों और सहकर्मियों का व्यवहार नकारात्मक रहेगा. धन खर्च हो सकता है. संतान के साथ मतभेद हो सकता है. विरोधियों से सावधानी बरतें.

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्याओ भरा रहने वाला है. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना होगा. आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपको समस्या होगी और आपके काम लटकते चले जाएंगे. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में यदि गिरावट चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी. आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है, जिनके लिए आप कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं.


सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है. यदि आप एक नौकरी को छोड़कर किसी दूसरी में जाना चाहते हैं, तो उसके लिए भी समय बेहतर नहीं है. आपको किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके जरूरी कागजातो पर ध्यान अवश्य देना होगा, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपसे कोई गलती होने के कारण अधिकारियों से आपको डांट खानी पड़ सकती है.


कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन धन संबंधित मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा. आप किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा. बिजनेस की गति धीमी रहने के कारण आप परेशान रहेंगे. माता-पिता से आप मन में चल रही कुछ बातों को लेकर बातचीत कर सकते हैं. छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं. जीवनसाथी से आप किसी जरुरी मुद्दे को लेकर बातचीत कर सकते है.


तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहेगा. आपका कोई काम समय से पूरा ना होने के कारण आपको थोड़ी समस्या तो होगी. राजनीतिक कामों में हाथ आजमा रहे लोगों को आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी, जिससे परिवार के सदस्य खुशी से झूम उठेंगे.


वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है. किसी कानूनी मामले में भी आज आपको जीत मिलती दिख रही है, लेकिन आप परिवार में किसी सदस्य से किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना होगा. संतान से आपको किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है


धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है. यदि आपने किसी व्यक्ति के कहने में आकर अत्यधिक निवेश किया, तो इससे बाद में आपको समस्या होगी. संतान की नौकरी से संबंधित किसी समस्या को लेकर आप भागदौड़ में लगे रहेंगे. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको गिले-शिकवे दूर करने का मौका मिलेगा. कार्य क्षेत्र में आज आपको मनपसंद काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे.


मकर राशि 

निरर्थक खर्च होगा. आरोग्य का ध्यान रखें. विद्यर्थियों को आज अभ्यास में रुचि नहीं होगी. शेयर में पूंजी-निवेश करने की योजना बना सकेंगे. गृहणियों को आज असंतोष रहेगा. आध्यात्मिकता आज शांतिदायी सिद्ध होगी.


कुंभ राशि


आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन लाभदायी है. परिवार का वातावरण आनंद से भरा रहेगा. मित्रों और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजार सकेंगे. आज आप प्रवास और पर्यटन का आनंद भी उठा सकेंगे. आपको आध्यात्मिकता का आश्रय लेकर वैचारिक नकारात्मकता को दूर करने की सलाह दी जाती है.


मीन राशि


कोर्ट-कचहरी या स्थायी संपत्ति की झंझट में न पड़ें. एकाग्रता से आज सभी कार्यो में फायदा होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. स्वजनों के वियोग का प्रसंग उपस्थित होगा. परिजनों के साथ मतभेद रहेगा. मिल रहे लाभ पाने में हानि न हो जाए इसका भी ध्यान रखें. लेन-देन में सोच-विचार कर निर्णय लें. दुर्घटना और गलतफहमी से दूर रहें।

प्रविष्टे 31, वैशाख
दशमी, कृष्ण पक्ष, 

तिथिदशमी26:45:40*
पक्षकृष्ण
नक्षत्रशतभिष10:14:47
योगऐन्द्र06:33:34
योगवैधृति27:55:13*
करणवणिज15:42:30
करणविष्टि भद्र26:45:40*
वाररविवार
माह (अमावस्यांत)वैशाख
माह (पूर्णिमांत)ज्येष्ठ
चन्द्र राशि   कुम्भtill 27:22:50*
चन्द्र राशि   मीनfrom 27:22:50*
सूर्य राशि   मेष
रितुग्रीष्म
आयनउत्तरायण
संवत्सरशोभकृत
संवत्सर (उत्तर)पिंगल
विक्रम संवत2080 विक्रम संवत
गुजराती संवत2079 विक्रम संवत
शक संवत1945 शक संवत

कोई टिप्पणी नहीं