जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के लिए सुरंग निर्माण को लेकर पांगी कल्याण संघ चम्बा ने एक बार फिर से आवाज बुलंद की है।
जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के लिए सुरंग निर्माण को लेकर पांगी कल्याण संघ चम्बा ने एक बार फिर से आवाज बुलंद की है। इस मांग को लेकर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को
चंबा : जितेन्द्र खन्ना / उपायुक्त चम्बा के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को मांग पत्र प्रेषित किया है। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे संघ के अध्यक्ष भगत बड़ोत्रा ने कहा कि बीते कई दशकों से पांगी घाटी के लिए सुरंग निर्माण को लेकर आवाज उठाई जा रही है, लेकिन अब तक परिणाम शून्य ही रहे हैं। जिला चम्बा के संपूर्ण विकास के लिए बेहतर कनेक्टिविटी का होना बहुत जरूरी है। वर्तमान समय में बेहतर कनेक्टिविटी न होना भी जिला के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यहां पर पर्याप्त सुरंगों का निर्माण होना जरूरी है। जिला मुख्यालय के समीप मंगला से चुवाड़ी के लिए सुरंग का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है। वहीं, होली से पांगी घाटी को जोड़ने वाली चैहणी सुरंग के निर्माण की दिशा में भी अब तक कोई कार्य नहीं हुआ है। बेहतर कनेक्टिवीटी के लिए इन सुरंगों का जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए। अब द्रम्मण- चम्बा- किलाड़ को राष्ट्रीय राजमार्गों की सूची में शामिल किया गया है। लिहाजा इन सुरंगों के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। इन सुरंगों के निर्माण से न केवल लोगों की यात्रा सुगम होगी बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी जिला विकसित होगा जिससे लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। संघ ने स्पष्ट किया है कि यदि जल्द सुरंग निर्माण की कवायद आरंभ न हुई तो पांगी घाटी के लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं