उप रोजगार कार्यालय किलाड़ में आयोजित हुआ दो दिवसीय साक्षात्कार
उप रोजगार कार्यालय किलाड़ में आयोजित हुआ दो दिवसीय साक्षात्कार
116 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की जनजातीय क्षेत्र पांगी के युवाओं को रोजगार मुहैय्या करवाने के उद्देश्य से श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा पहली बार उप रोजगार कार्यालय किलाड़ में दो दिवसीय परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया गया।
साक्षात्कार में घाटी के कुल 122 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, इनमें 116 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। 23 मई को 89 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए उप रोजगार कार्यालय पहुंचे जबकि 24 मई को 33 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया। इस प्रक्रिया में सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड के पद भरे गए हैं। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि इसके लिए आवेदक की आयु 21 से 37 वर्ष रखी गई थी। चयनित युवाओं को 13 हजार से 18 हजार 500 रुपए वेतन दिया जाएगा। चौहान ने कहा कि रोजगार मुहैय्या करवाने के साथ- साथ युवाओं का करियर संबंधी मार्गदर्शन करने के लिए विभाग की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें समय - समय पर जागरुक भी किया जाता है ताकि वे योग्यता अनुसार करियर का चयन कर जीवन में सफल हो सकें।
कोई टिप्पणी नहीं