संजीव महाजननूरपूर
नूरपूर ब्लाक के देवभराडी गांव से दो छात्रों ने जीता हिमाचल प्रदेश जूड़ो चैम्पियनशिप में मेडल
नूरपूर ब्लाक की पंचायत लौहारपुरा के गांव देवभराडी से अर्जुन सिंह सुपुत्र सुनिल सिंह व विधाश उर्फ काका सुपुत्र सुरेश कुमार ने जूड़ो चैंपियनशिप में मेडल जीतकर रोशन किया गांव व अपने माता-पिता , स्कूल का नाम । इन दोनों स्कूली छात्रों ने हिमाचल प्रदेश जूडो चैम्पियनशिप में भाग लिया इस चैम्पियनशिप का आयोजन इन्दिरा गांधी राज्य स्पोर्ट्स कैम्पलैक्स शिमला में 21-22 मई को हुआ था इस जूड़ो चैम्पियनशिप में अर्जुन सिंह ने 60 किलो वर्ग ब्रोंज मेडल और विधाश उर्फ काका ने 45 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। यह दोनों छात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलयाली के छात्र हैं अर्जुन सिंह प्लस टू का छात्र और विधाश उर्फ काका प्लस वन का छात्र है और यह छात्र अखाड़ा देभराडी में पिछले काफी समय से कुश्ती तथा जुड़ो गुर सीख रहे ।इन दोनों छात्रों की जीत की सूचना जब इनके अखाड़ा कोच को मिली तो आखाड़ा कोच बलविंदर सिंह उर्फ जोनू ने कहा कि यह दोनों हमारे आखाड़े में प्रैक्टिस करते हैं और हमें बहुत खुशी हो कि हमारे आखाड़े में प्रैक्टिस करने वाले छात्रों ने मेंडल जीते हैं हमारे आखाड़े से इससे पहले कई बच्चे मेडल जीत कर लाए हैं इसके साथ ही हम कहना चाहते हैं कि इन बच्चों को अगर ओर बेहतर प्रैक्टिस की सुविधाएं मिल सके तो यह देश का भी नाम रोशन कर सकते हैं अभी तो केवल स्कूल तथा गांव का नाम रोशन किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं