राजकीय पाठशाला पार्टी कोलियां में विद्यांजलि कार्यक्रम के तहत स्कूल को एलईडी व बैठने के लिए डिस्क प्रदान किए गए - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय पाठशाला पार्टी कोलियां में विद्यांजलि कार्यक्रम के तहत स्कूल को एलईडी व बैठने के लिए डिस्क प्रदान किए गए

राजकीय पाठशाला पार्टी कोलियां में विद्यांजलि कार्यक्रम के तहत स्कूल को एलईडी व बैठने के लिए डिस्क प्रदान किए गए 


राजकीय पाठशाला पार्टी कोलियां में विद्यांजलि कार्यक्रम के तहत पाठशाला प्रबंधन समिति व समुदाय सहभागिता द्वारा एक छोटा से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आज की मुख्य अतिथि यूपाल नेगी रही जिसमें बच्चों को सीखने सिखाने की प्रक्रिया को बढ़ावा देते हुए स्कूल को एलईडी प्रदान की और साथ में बलदेव शर्मा की पत्नी मीनाक्षी शर्मा द्वारा बच्चों को बैठने के लिए डिस्क प्रदान की गई मंदिर कमेटी चबाघाट द्वारा बच्चों के लिए जलपान वस्त्र का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमें नाटी नेपाली नाटक व भाषण द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को एसएमसी व पाठशाला की ओर से सम्मानित किए गए इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत डांगरी की   निशा ठाकुर उप प्रधान  मदन ठाकुर बीडीसी मेंबर मीना वर्मा वार्ड मेंबर श्रीमती बाला कश्यप व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा एवम हेल्प ऐज अधिकारी मनोज वर्मा और स्टेट प्रेसिडेंट ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान दिनेश शर्मा और शिव मंदिर कमेटी चबाघाट से आए सुभाष ठाकुर कन्हैयालाल बाला राम शर्मा ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और बच्चों की सलावजाही की ओर अत में प्रभारी शिक्षक द्वारा पंचायत प्रतिनिधि स्थानीय निवासी अभिभावकों तथा कार्यक्रम के सफल योजना के लिए हर सदस्य का आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं