Jawali पुलिस ने रेड के दौरान ढसोली गांव के दुकानदार से शराब बरामद कर मामला किया दर्ज - Smachar

Header Ads

Breaking News

Jawali पुलिस ने रेड के दौरान ढसोली गांव के दुकानदार से शराब बरामद कर मामला किया दर्ज

ज्वाली पुलिस ने रेड के दौरान ढसोली गांव के दुकानदार से शराब बरामद कर मामला किया दर्ज  


पुलिस थाना ज्वाली के अन्तर्गत ढसोली गांव में ज्वाली पुलिस टीम ने  देर शाम अजय सिंह पुत्र गगन सिंह निवासी बीपीओ ढसोली जिला कांगड़ा की दुकान में रेड के दौरान 30 बोतल देसी शराब, 5 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 17 बोतल बियर बरामद की गई है।

तो वहीं एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इनके विरुद्ध पुलिस थाना ज्वाली में मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं