Home
/
Unlabelled
/
नूरपुर विधानसभा में रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा ने शुरू किया हर पंचायत में सोलर लाइट लगवाने का अभियान
नूरपुर विधानसभा में रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा ने शुरू किया हर पंचायत में सोलर लाइट लगवाने का अभियान
नूरपुर- ( संजीव महाजन )
नूरपुर ब्लाक की 18 पंचायतों में लगवाई 25 सोलर लाइटें
गांववासियों ने किया रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा का धन्यवाद
समाजसेवी संस्था रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा का नूरपुर विधानसभा की हर पंचायत में समाजसेवा के कार्यों के प्रति दिन प्रतिदिन सिलसला बढ़ रहा है उसे देख अब हर पंचायत में उनकी संस्था की लोग प्रशंशा हो रही है रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा को स्वर्गीय रणजीत बख्शी द्वारा समाजसेवी कार्यों व गरीब लोगों की सहायता के लिए शुरू किया था जिसे अब उनके बेटे आईएएस अकिल बख्शी द्वारा चलाया जा रहा रहा रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा ने समाजसेवा अभियान के तहत हर पंचायत में यहां सार्वजनिक जगहों , सार्वजनिक रास्तों पर सोलर लाइट लगवाने का अभियान शुरू किया है जिसमें वह जिस भी पंचायत से उन्हें लोग सोलर लाइट लगाने की मांग कर रहे हैं वहीं पर जाकर चैक करके सोलर लाइट लगवा रहे हैं उन्होंने अब तक 18 पंचायतों में 25 लाइटें लगवा चुके हैं इसी अभियान के तहत आज मिंजग्राम, खैरियां, पंजाहड़ा और भलेटा पंचायतों में, जनता द्वारा सूचित की गई जगहों पर गए , तथा वहां पर सोलर लाइट लगवाने के उनको चायनित किया 'रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा' ने यहां पर सोलर लाइट्स लगवा दी हैं I
उन लाइट्स का सभी लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है उनके साथ मिलकर निरिक्षण किया व इन क्षेत्रों की समस्याएं जानी I जैसे ही पहले चरण की इंस्टालेशन पूरी हो जायेगी, हम लाइट्स लगवाने के दूसरे चरण की शुरुआत भी कर देंगे I
मिंजग्राम वासी कमल ने कहा कि रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा द्वारा यह जो सोलर लाइट लगवाने का अभियान शुरू किया गया है यह बहुत ही सराहनीय कदम है और यह कार्य बिना भेदभाव के किया जा रहा है हमारे गांव में पिछले काफी समय से सार्वजनिक जगह पर सोलर लाइट लगवाने की मांग की जा रही थी पर नहीं लगवाई गई हलाकि सरकार, पंचायत द्वारा कई जगहों पर लाइटें लगवाई गई थी जब हमने रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा के अध्यक्ष अकिल बख्शी को कहा तो उन्होंने सार्वजनिक जगह को देखते हुए वहां सोलर लाइट लगवा दी जिसका लाभ सभी लोग ले पा रहे हैं रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा ने हर पंचायत में लाइब्रेरी खोलकर ,हर पंचायत में युवाओं को खेलों के सामान की किट देकर ,महिला मंडलों को सिलाई मशीनें देकर तथा हर मजबूर गरीब परिवार की मदद करके और अब जो हर पंचायत में लोगों की मांग पर सोलर लाइट लगवाने का निस्वार्थ अभियान शुरू किया है यह काबियले तारीफ है जो आज के समय कोई नहीं कर सकता है उन्होंने कहा कि हमने अपने गांव में एक दो जगहों पर ओर सोलर लाइट की मांग की है जो जगह भी चायनित हो गई है और जल्द ही वहां पर भी रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा सोलर लाइट लगवा देगी हम अपनी और अपने गांव की तरफ से रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा का तेहदिल धन्यवाद करते हैं और कामना करते हैं कि यह सभा हर अपने मिशन को बेखूबी से पूरा कर सके ।
नूरपुर विधानसभा में रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा ने शुरू किया हर पंचायत में सोलर लाइट लगवाने का अभियान
Reviewed by Dev -Boomi News
on
मई 19, 2023
Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं